ICC ने अमेरिका की नेशनल क्रिकेट लीग को बैन किया:प्लेइंग-11 नियमों का उल्लंघन किया; लीग से जुड़े अकरम, तेंदुलकर, गावस्कर जैसे नाम

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अमेरिका की नेशनल क्रिकेट लीग (NLC) को बैन कर दिया है। ICC ने यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका क्रिकेट (USAC) को लेटर लिखकर लीग के भविष्य के संस्करणों को मंजूरी नहीं देने के फैसले की जानकारी दी। लेटर में लिखा गया कि लीग में प्लेइंग इलेवन नियमों का पालन नहीं हुआ है। टी-10 फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट में 6-7 विदेश खिलाड़ी खिलाए गए थे। NCL का पहला सीजन 4 से 14 अक्टूबर के बीच हुआ था। रॉबिन उथप्पा की कप्तानी वाली शिकागो सीसी ने अटलांटा किंग को 43 रनों से हराते हुए खिताब जीता था। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने उन्हें ट्रॉफी दी। इस लीग में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक और पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने हिस्सा लिया था। किन नियमों का उल्लंघन हुआ? लीग से जुड़े तेंदुलकर, गावस्कर और अकरम जैसे नाम
NCL ने वसीम अकरम और विवियन रिचर्ड्स जैसे पूर्व क्रिकेटर्स को ब्रॉन्ड एंबेसडर बनाया था। इसने सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर को अपने ऑनरशिप ग्रुप में शामिल किया था। —————————————- टी-20 क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए… शमी का दोहरा प्रदर्शन, बंगाल ने चंडीगढ़ को हराया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बंगाल ने चंडीगढ़ को 3 रन से हरा दिया। मोहम्मद शमी ने 32 रन बनाने के साथ एक विकेट भी लिया। वहीं दूसरे प्री क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को 4 विकेट से हरा दिया। रिंकू सिंह ने 27 रन की नॉटआउट पारी खेली। पढ़ें पूरी खबर

More From Author

मुंबई कुर्ला बस हादसा- अबतक 7 की मौत, 24 घायल:ड्राइवर गिरफ्तार, हादसे वाले दिन पहली बार बस चला रहा था

शेयर बाजार में आज फ्लैट कारोबार:सेंसेक्स में 80 अंक और निफ्टी में 30 अंक की तेजी, ऑटो सेक्टर को छोड़कर सभी में बढ़त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *