SBI एक शेयर पर 15.90 रुपए डिविडेंड देगा:चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा 10% कम हुआ, आमदनी 12% बढ़कर ₹1.44 लाख करोड़ रही

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) शेयरधारकों को प्रति शेयर 15.90 रुपए का डिविडेंड यानी लाभांश देगा। बैंक ने यह जानकारी शनिवार को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों के साथ दी। बैंक ने बताया जनवरी-मार्च तिमाही में उसे 18,643 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (स्टैंड अलोन नेट प्रॉफिट) हुआ है। हालांकि, सालाना आधार पर इसमें 10% की कमी आई है। जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक की टोटल इनकम सालाना आधार पर 12.04% बढ़कर 1,43,876 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,28,412 करोड़ रुपए रही थी। वहीं, पिछली तिमाही के मुकाबले यह 11.99% ज्यादा रही। नेट इंटरेस्ट इनकम 8% बढ़ी जनवरी-मार्च तिमाही में SBI की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) यानी शुद्ध ब्याज आय सालाना (YoY) आधार पर 8% बढ़कर 1,19,666 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में ये 1,11,043 करोड़ रुपए रही थी। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह 1,17,427 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही आधार पर यह 2% बढ़ी है। क्या होता है स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड? कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक सेगमेंट या यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि, कंसॉलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है। वापस नहीं मिली राशि NPA हो जाती है बैंक जो लोन या एडवांस देता है, अगर वह समय पर वापस नहीं मिलाता है तो उस राशि को बैंक NPA यानी नॉन-परफॉर्मिंग एसेट घोषित कर देता है। सामान्य तौर पर 90 दिनों तक रिटर्न नहीं मिलने की स्थिति में लोन या एडवांस अमाउंट को बैंक NPA की लिस्ट में डाल देता है। इसका मतलब यह की इस राशि से बैंक को फिलहाल कोई फायदा नहीं मिल रहा है। इस साल SBI के शेयर ने कोई रिटर्न नहीं दिया SBI ने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे आज यानी 3 मई 2025 को जारी किए। इससे पहले वाले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 2 मई को बैंक का शेयर 1.41% चढ़कर 799.80 रुपए पर बंद हुआ। SBI का शेयर बीते एक महीने में 2.64% और इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 0.83% का रिटर्न दिया है। वहीं, बीते 6 महीने में यह 3.62% और एक साल में 3.81% गिरा है। स्टेट बैंक का मार्केट कैप 7.13 लाख करोड़ रुपए है। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है SBI SBI देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। SBI में सरकार की 57.59% हिस्सेदारी है। 1 जुलाई 1955 को इसकी स्थापना हुई थी। बैंक का मुख्यालय मुंबई में है। वहीं बैंक की 22,500 से ज्यादा ब्रांच और 50 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं। बैंक दुनिया के 29 देशों में काम करता है। भारत के बाहर इसकी 241 ब्रांच हैं।

More From Author

प्रिंस हैरी बोले- परिवार से सुलह करना चाहूंगा:अब और नहीं लड़ना, पता नहीं मेरे पिता के पास कितना समय बचा है

इस हफ्ते रिलायंस की मार्केट वैल्यू ₹1.65 लाख करोड़ बढ़ी:शेयरों की खरीदारी बढ़ने से टॉप-10 कंपनियों में 7 का मार्केट कैप ₹2.31 लाख करोड़ बढ़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *