IPL में GT Vs RR मैच:राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी; हसरंगा नहीं खेल रहे, फारूकी को मौका

IPL 2025 का 23वां मैच गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। वानिंदु हसरंगा निजी कारणों से यह मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह फजलहक फारुकी को मौका दिया गया है। वहीं, गुजरात की टीम ने पिछले मैच की प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं किया है। 2022 की चैंपियन गुजरात 4 में से 3 जीत और 1 हार के साथ पॉइटंस टेबल में दूसरे नंबर पर है। दूसरी ओर, 2008 की विजेता राजस्थान ने 18वें सीजन में अब तक 4 मैच खेले, 2 जीते और 2 हारे हैं। गुजरात-राजस्थान मैच का स्कोरबोर्ड दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12 गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, शेरफन रदरफोर्ड। राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, युद्धवीर सिंह, संदीप शर्मा, कुमार कार्तिकेय।

More From Author

तमिलनाडु-आंध्र प्रदेश में ₹1332 करोड़ का रेल प्रोजेक्ट मंजूर:14 लाख लोगों तक कनेक्टिविटी बढ़ेगी; कैबिनेट बैठक में फैसला

छत्तीसगढ़ इवनिंग बुलेटिन:गांव भर में दौड़ा भालू; सट्टेबाजों पर एक्शन; बाराती कार पलटी; खड़गे बोले-स्कूटर वाले सरदारजी; VIDEO में 10 बड़ी खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *