IPL में आज RCB बनाम PBKS, बारिश का खतरा:दोनों ने इस सीजन जीते 4-4 मैच, बैटिंग पिच पर कोहली-अय्यर की भिड़ंत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों का इस सीजन में यह पहला मैच होगा। वहीं दोनों टीमें बेंगलुरु के मैदान पर पिछले साल आमने-सामने हुई थीं। उस मैच में RCB को 4 विकेट से जीत मिली थी। वहीं, PBKS को यहां 8 से जीत नहीं मिली है। टीम को आखिरी जीत 2017 में मिली थी। रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ने 4 मैच जीते हैं और उसे 2 में हार मिली है। श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली PBKS को भी 4 में जीत और 2 में हार मिली है। मैच डिटेल्स, 34वां मैच
RCB vs PBKS
तारीख- 18 अप्रैल
स्टेडियम- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट – 7:30 PM हेड टु हेड में एक मैच का अंतर RCB और PBKS के बीच IPL इतिहास में अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें RCB को 16 और पंजाब को 17 मैचों में जीत मिली है। बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 13 मैच खेले गए है। 8 में बेंगलुरु और 5 में पंजाब को जीत मिली। विराट ने RCB के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 6 मैचों में कुल 248 रन बनाए हैं। उन्होंने मुंबई के खिलाफ 67 रन की पारी खेली थी। उससे पहले उन्होंने कोलकाता के खिलाफ नाबाद 59 रन बनाए थे। उन्होंने पिछले मैच मेंल राजस्थान के खिलाफ नाबाद 62 रन की पारी खेली थी। विकेट टेकर्स में टीम के जोश हेजलवुड टॉप पर हैं। उन्होंने 6 मैचों में कुल 9 विकेट हासिल किए हैं। कप्तान श्रेयस PBKS के टॉप स्कोरर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 6 मैचों में कुल 250 रन बनाए हैं। सीजन के पहले मैच में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 42 गेंदों में नाबाद 97 रनों की पारी खेली थी। वहीं, गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने 6 मैचों में 8 विकेट लिए है। पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बैटिंग-फ्रैंडली है। यहां पर बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं। वहीं स्पिनर्स को इस पिच पर थोड़ी मदद मिलती है। इस स्टेडियम में अब तक IPL के 97 मैच खेले गए। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 41 और चेज करने वाली टीम ने 52 मैच जीते। जबकि चार मैचों के रिजल्ट नहीं निकल सके। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम चेज करना पसंद करेगी। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 287/3 है, जो सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बनाया था। वेदर कंडीशन
शुक्रवार को बेंगलुरु में बारिश होने संभावना है। दोपहर में धूप खिलने के साथ कुछ स्थानों पर बादल छाने के साथ बारिश हो सकती है। मैच वाले दिन यहां का टेम्प्रेचर 22 से 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं हवा 11 किलो मीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), नेहल वाधेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, जैवियर बार्टलेट, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटीकीपर), क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा। ___________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IPL मैच एनालिसिस मुंबई को बेहतरीन गेंदबाजी ने दिलाई जीत:39 डॉट गेंदों से हैदराबाद को कम स्कोर पर रोका, जैक्स रहे प्लेयर ऑफ द मैच मुंबई इंडियंस ने IPL के 18वें सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। टीम ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया। विल जैक्स ने 36 रन बनाए, उन्होंने बॉलिंग करते हुए 2 विकेट भी लिए। MI ने इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। पूरी खबर IPL मैच मोमेंट्स क्लासन के ग्लव्स स्टंप के आगे आने से नो बॉल:जीशान के ओवर में रिकेलटन को जीवनदान; जैक्स से अभिषेक का कैच छूटा IPL-18 के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया। गुरुवार को कई मोमेंट्स देखने को मिले। रायन रिकेलटन की स्टंपिंग से ईशान किशन आउट हुए। विल जैक्स से मैच की पहली बॉल पर कैच छूटा। नो बॉल पर कैच हुए हेड और रिकेलटन। जैक्स का कैच ट्रैविस हेड से छूटा। कर्ण शर्मा की उंगलियों पर बॉल लगी, मैदान से बाहर गए। पूरी खबर

More From Author

दिल्ली के सीलमपुर में युवक की हत्या पर तनाव:परिजन बोले- मुस्लिम लड़कों ने रंजिश में मारा; पोस्टर लगे- हिंदू खतरे में, पलायन कर रहे

रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा के घर CBI का छापा:शराब घोटाला मामले में हो रही जांच, 6 से ज्यादा अधिकारी मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *