IND-ENG दूसरा टेस्ट, भारत 244 रन आगे:दूसरी पारी में 64 रन बनाए; इंग्लैंड से स्मिथ-ब्रूक की सेंचुरी, सिराज को 6 विकेट

बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन भी भारत ने अपनी मजबूत स्थिति कायम रखी है। 587 रन के जवाब में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 407 रन ही बनाने दिए। भारत को पहली पारी में 180 रन की बढ़त मिली। यहां से टीम ने पहली पारी में 1 विकेट खोकर 64 रन बना लिए। इंग्लैंड ने तीसरे दिन 88 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से जैमी स्मिथ ने 184 और हैरी ब्रूक ने 158 रन बनाए। दोनों ने टीम के लिए 303 रन की पार्टनरशिप कर ली। भारत से मोहम्मद सिराज ने 6 और आकाशदीप ने 4 विकेट लिए। ब्रूक-स्मिथ ने इंग्लैंड को मजबूती दिलाई तीसरे दिन इंग्लैंड ने 77/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में जो रूट और बेन स्टोक्स को पवेलियन भेज दिया। रूट ने 22 रन बनाए, स्टोक्स खाता भी नहीं खोल सके। ब्रूक और स्मिथ ने फिर ट्रिपल सेंचुरी पार्टनरशिप की। ब्रूक 158 रन बनाकर आउट हुए, वहीं स्मिथ 184 रन बनाकर नॉटआउट रहे। उनके सामने टीम 407 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए। टीम 244 रन से आगे हैं। केएल राहुल 28 और करुण नायर 7 रन के स्कोर से चौथे दिन अपनी पारी आगे बढ़ाएंगे। यशस्वी जायसवाल 28 रन बनाकर जोश टंग की गेंद पर LBW हुए। पढ़ें पूरी खबर… दूसरे दिन भारत 510 रन आगे
बर्मिंघम टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने इंग्लैंड पर 510 रनों की बढ़त हासिल की। गुरुवार को भारतीय टीम ने पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 587 रन बनाए। इतना ही नहीं, दिन का खेल समाप्त होते-होते इंग्लैंड के 3 बैटर्स को पवेलियन भेज दिया। स्टंप्स तक इंग्लैंड का स्कोर 77/3 रहा। पढ़ें पूरी खबर पहले दिन भारत का स्कोर 310/5
इंग्लैंड को पारी का पहला विकेट दिलाने वाले तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने 2 विकेट लिए। उन्होंने केएल राहुल और नीतीश रेड्डी को पवेलियन भेजा, दोनों बोल्ड हुए। बेन स्टोक्स ने यशस्वी जायसवाल को कॉट बिहाइंड कराया। वहीं शोएब बशीर ने ऋषभ पंत और ब्रायडन कार्स ने करुण नायर को पवेलियन भेजा। पढ़ें पहले दिन का खेल… प्लेइंग-11 इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर। भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

More From Author

IIT गुवाहाटी की स्टूडेंट सुकन्या कॉमनवेल्थ यूथ पीस एम्बैसडर बनीं:56 देशों में से हुआ चयन, गणित की प्रतियोगिता चलाती हैं; जानें कंप्‍लीट प्रोफाइल

नीरव मोदी का भाई अमेरिका में अरेस्ट:निहाल पर PNB घोटाले के सबूत मिटाने का आरोप, ED-CBI ने प्रत्यर्पण की अपील की थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *