ICC ने इंग्लैंड को अगले 3 WTC-फाइनल की मेजबानी दी:अफगानी महिला क्रिकेटर्स को सपोर्ट करेंगे; USA क्रिकेट को अल्टीमेटम

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इंग्लैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले 3 फाइनल की मेजबानी दे दी है। यह फैसला सिंगापुर में आयोजित 4 दिन की एनुअल जरनल मीटिंग (AGM) में लिया गया। रविवार को जारी मीडिया रिलीज के अनुसार, इंग्लैंड 2027, 2029 और 2031 में होने वाले WTC फाइनल की मेजबानी करेगा। इंग्लिश बोर्ड को यह मेजबानी पिछले 3 सफल आयोजन को देखते हुए दी गई। पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 2023 में WTC फाइनल हारने के बाद इंग्लैंड को लगातार मेजबानी देने पर सवाल उठाए थे। रोहित ने कहा था- WTC फाइनल के लिए एक मुकाबले के बजाए 3 मैचों की सीरीज होनी चाहिए। हमे सिर्फ जून में यह मुकाबला नहीं खेलना चाहिए। इसे फरवरी और मार्च में भी खेला जा सकता है। WTC फाइनल सिर्फ इंग्लैंड में ही नहीं, बल्कि दुनिया के बाकी देशों में भी खेला जा सकता है। पिछले 3 WTC फाइनल इंग्लैंड में खेले गए… AGM के अन्य फैसले… अफगानी मूल की महिला क्रिकेटर्स को सपोर्ट किया
ICC ने अफगानी मूल की महिला क्रिकेटरों को सपोर्ट करने के लिए BCCI, ECB और Cricket Australia के साथ मिलकर प्रोग्राम शुरू किया है। जो डिप्टी चेयर इमरान ख्वाजा की देखरेख में चलेगा। इनमें हाई परफॉर्मेंस ट्रेनिंग, घरेलू क्रिकेट खेलने के मौके और 2 बड़े टूर्नामेंटों में भागीदारी शामिल होगी। बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान ने महिलाओं के क्रिकेट खेलने पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में अफगानिस्तान की महिला क्रिकेट दुबई में ICC के ट्रेनिंग सेंटर्स में प्रैक्टिस करती हैं। USA को 3 महीने के अंदर चुनाव कराने होंगे
ICC ने अमेरिका क्रिकेट बोर्ड को 3 महीने का नोटिस दिया है। ICC ने बोर्ड से कहा कि वे इस टाइम पीरियड में नए चुनाव करवाएं, ताकि आगे के टूर्नामेंट में किसी तरह की गलती न हो। ————————————————- ICC की AGM से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले अंशुल कंबोज भारतीय टीम में शामिल दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को आकाश दीप और अर्शदीप सिंह के कवर के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होगा। भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है। पढ़ें पूरी खबर इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की न्यूनतम आयु 15 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कई महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए एक वर्किंग ग्रुप बनाने का फैसला किया है। इसमें क्रिकेट के हर फॉर्मेट की संरचना और 2028 लॉस एंजिलिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफिकेशन प्रक्रिया शामिल है। पढ़ें पूरी खबर

More From Author

अहमदाबाद प्लेन हादसा- पायलट की गलती बताने वाली खबरें गलत:विदेशी मीडिया पर भड़के एविएशन मिनिस्टर, बोले- AAIB पर भरोसा, हमें फाइनल रिपोर्ट का इंतजार

इंडोनेशिया में पानी के यात्री जहाज में आग, VIDEO:जान बचाने समुद्र में कूदे लोग, 3 की मौत; 280 लोग सवार थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *