CUET UG की फाइनल आंसर की जारी:27 सवाल ड्रॉप, अटेम्‍प्‍ट करने वालों को 5 बोनस मार्क्‍स; रिजल्‍ट इसी हफ्ते संभव

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने CUET UG एग्‍जाम की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। जो कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजिट कर फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। 27 सवाल ड्रॉप हुए, मिलेंगे बोनस मार्क्‍स NTA ने प्रोविजनल आंसर की पर दर्ज आपत्तियों पर विचार के बाद 27 सवाल ड्रॉप कर दिए हैं। जिन स्‍टूडेंट्स ने इन सवालों को अटेम्‍प्‍ट किया है, उन्‍हें 5 नंबर बोनस मिलेंगे। ऐसे में स्‍टूडेंट्स के मार्क्‍स में 110 नंबर तक का वेरिएशन हो सकता है। रिजल्‍ट इसी सप्‍ताह संभव NTA ने अभी रिजल्‍ट की डेट जारी नहीं की है। फाइनल आंसर की जारी होने के बाद ये संभव है कि रिजल्‍ट इसी सप्‍ताह रिलीज किया जाएगा। कैंडिडेट्स cuet.nta.nic.in पर विजिट कर एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे। इस साल 205 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों जिनमें केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और निजी संस्थान शामिल हैं एडमिशन के लिए CUET स्कोर को मान्यता दी जा रही है। लेकिन सिर्फ CUET में शामिल होना एडमिशन की गारंटी नहीं है। एडमिशन के लिए…. ये सभी भी पास करना होगा। हर यूनिवर्सिटी का अपना अलग तरीका और जरूरतें हो सकती हैं। सभी स्टूडेंट्स संबंधित यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। आंसर की अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें ——————-
ये खबरें भी पढ़ें… CUET UG 2025 की काउंसलिंग: सीट मिलने पर एक्सेप्ट करें या फ्रीज? कम नंबर आने पर ओपन काउंसलिंग में मिल सकती है सीट CUET UG 2025 का रिजल्ट आने ही वाला है। ऐसे में स्टूडेंट्स के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। ऐसा होना लाजमी भी है क्योंकि यही वो समय है जहां से उनके फ्यूचर की दिशा तय होगी। स्टूडेंट्स के करियर और UG एडमिशन को लेकर ऐसे ही कुछ कंफ्यूजन को दूर करने के लिए हमने बात की सीनियर करियर काउंसलर लोकमान सिंह से। पूरी खबर पढ़ें…

More From Author

आज सोने-चांदी के दाम में गिरावट:सोना ₹173 गिरकर ₹97257 पर आया, चांदी ₹1063 कम होकर ₹1.06 लाख किलो बिक रही

2036 ओलिंपिक के लिए भारत ने अहमदाबाद का नाम दिया:सऊदी अरब, तुर्किये भी मेजबानी की दौड़ में शामिल; 8 महीने पहले दावेदारी पेश की थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *