CAT 2024 रिजल्ट जारी:14 स्टूडेंट्स को मिला 100 पर्सेंटाइल, 3 लाख स्टूडेंट्स ने दिया था एग्जाम

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कलकत्ता ने कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी CAT 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर क्रेडेंशियल्स डालकर अपना रिजल्ट और स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। इस साल कुल 3.29 लाख कैंडिडेट्स ने CAT के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से जनरल कैटेगरी के 67.53%, OBC-NC के 16.91%, 8.51% SC, 2.25% ST, 4.80% EWS और 0.44% PwD कैटेगरी के स्टूडेंट्स हैं। लेकिन एग्जाम देने 2.92 लाख स्टूडेंट्स ही पहुंचे थे जिसमें से 67.20% कैंडिडेट्स जनरल कैटेगरी के हैं। टॉप स्कोरर्स में इंजीनियर्स सबसे ज्यादा 14 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइन स्कोर किया है। 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वालों में से 13 इंजीनियर और 13 मेल स्टूडेंट्स हैं। इसके अलावा 29 स्टूडेंट्स को 99.99 पर्सेंटाइल मिला है जिसमें से 25 इंजीनियर और 4 नॉन-इंजीनियर्स हैं। 99.99 पर्सेंटाइल का स्कोर लाने वाले स्टूडेंट्स में केवल 2 लड़कियां शामिल हैं। वही, 30 स्टूडेंट्स ने 99.98 पर्सेंटाइल का स्कोर हासिल किया है।

More From Author

संसद-परिसर में धक्का-मुक्की, राहुल पर धमकाने-चोट पहुंचाने का केस:हत्या की कोशिश का केस नहीं; भाजपा सांसद सारंगी घायल हुए थे

संसद के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन:धक्का-मुक्की केस में हंगामे के आसार; दो BJP सांसद घायल हुए, राहुल पर धक्का देने का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *