करेंट अफेयर्स 24 दिसंबर:हिमाचल और उत्तराखंड हाईकोर्ट को नए चीफ जस्टिस मिले; चैम्पियंस ट्रॉफी 2024 का पूरा शेड्यूल जारी

फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन हुआ। जैसलमेर के पत्थरों से तैयार देश का पहला डिजिटल म्यूजियम। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ‘जागो ग्राहक जागो एप’ लॉन्च किया। कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT) 1. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस नियुक्त हुए: 23 दिसंबर को जस्टिस जीएस संधावालिया को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट, जबकि जस्टिस नरेंद्र जी. को उत्तराखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया। जस्टिस संधावालिया अभी पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जज हैं, जबकि जस्टिस नरेंद्र जी. आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जज हैं। निधन (DEATH) 2. फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन हुआ: प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक, लेखक और फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 23 दिसंबर को निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई सेंट्रल के वोकहार्ट अस्पताल में शाम 6:38 बजे आखिरी सांस ली। श्याम लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे।’ दो साल पहले उनकी दोनों किडनी खराब हो गई थीं। उसके बाद से उनकी डायलिसिस चल रही थी। मिसलीनियस (MISCELLANEOUS) 3. जैसलमेर के पत्थरों से तैयार देश का पहला डिजिटल म्यूजियम: भारत का पहला डिजिटल म्यूजियम दुनियाभर के दर्शकों के लिए खुल गया है। मुंबई-पुणे हाईवे पर पारवड़ी क्षेत्र में बने इस म्यूजियम को तैयार करने में 12 साल का समय लगा और लगभग 400 करोड़ रुपए की लागत आई। स्पोर्ट (SPORT) 4. चैम्पियंस ट्रॉफी 2024 का पूरा शेड्यूल जारी: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 24 दिसंबर को अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया। हाइब्रिड मॉडल में होने वाला टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक चलेगा। 19 दिन में 15 मैच खेले जाएंगे। दूसरे सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। लॉन्च एंड इवेंट (LAUNCH EVENT) 5. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ‘जागो ग्राहक जागो एप’ लॉन्च किया: राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस के अवसर पर केंद्रीय उपभोक्‍ता कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जागो ग्राहक जागो एप, जागृति एप और जागृति डैशबोर्ड लॉन्च किया। इसका मकसद ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्मों पर डार्क-पैटर्न यानी फ्रॉड जैसी किसी गड़बड़ की पहचान करना और उपभोक्‍ताओं की सुरक्षित करना है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 24 दिसंबर का इतिहास: आज ही के दिन 1924 मशहूर गायक मोहम्मद रफी का जन्म हुआ था। रफी का जन्म 24 दिसंबर 1924 को पंजाब में हुआ था। रफी ने देशभक्ति गीतों से लेकर रोमांटिक गाने, कव्वाली, गजल और शास्त्रीय गीत जैसी सभी विधाओं में गाने गाए। उन्हें चार फिल्मफेयर अवॉर्ड और एक नेशनल अवॉर्ड मिला। 1976 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। 2001 में स्टरडस्ट मैगजीन ने रफी को ‘बेस्ट सिंगर ऑफ द मिलेनियम’ चुना था। पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… 1. करेंट अफेयर्स 23 दिसंबर: रिटायर्ड जस्टिस रामासुब्रमण्यम NHRC अध्यक्ष बने; ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ खत्म; PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ट्रम्प ने श्रीराम कृष्णन को AI पॉलिसी एडवाइजर बनाया। भारत ने विमेंस अंडर-19 एशिया कप जीता। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने BHU और शिक्षा मंत्रालय के साथ त्रिपक्षीय MoU साइन किया। पढ़ें पूरी खबर… 2. करेंट अफेयर्स 21 दिसंबर: पूर्व जस्टिस मदन लोकुर ‘UN जस्टिस काउंसिल’ के अध्यक्ष बने; केजरीवाल ने ‘अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना’ शुरू की; पीएम मोदी कुवैत पहुंचे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने वन-रिपोर्ट 2023 का विमोचन किया। गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर-पूर्वी परिषद् (NEC) के 72वें पूर्ण सत्र की अध्यक्षता की। कारगिल युद्ध के गुमनाम नायक ताशी नामग्याल का निधन हुआ।वहीं, जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक जैसलमेर में हो रही है। पढ़ें पूरी खबर…

More From Author

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक की, 15 की मौत:पाकिस्तानी तालिबान के ठिकानों पर हमला , अफगानिस्तान ने पलटवार की धमकी दी

दिल्ली में संजीवनी-महिला सम्मान जैसी कोई योजना नहीं:2 विभागों का नोटिस; लिखा- किसी झांसे में न आएं; केजरीवाल ने 7 दिन पहले ऐलान किया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *