जॉब एजुकेशन बुलेटिन:12वीं पास के लिए रेलवे और राजस्‍थान SSC ने 1500 वैकेंसी निकालीं; नौकरियों के फॉर्म पर भी 18% जीएसटी

नमस्कार, आज टॉप जॉब्‍स में बात रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड और राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की निकाली हुई वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे सबसे ज्यादा नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले फिल्म निर्माता के निधन के बारे में। टॉप स्टोरी में बात कम्बाइंड जियो साइंटिस्ट एग्जाम 2024 के रिजल्ट और एग्जामिनेशन फॉर्म पर लगाए जाने वाले GST की। करेंट अफेयर्स 1. फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन हुआ प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और निर्माता श्याम बेनेगल का 23 दिसंबर को मुंबई में निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई सेंट्रल के वॉकहार्ट अस्पताल में शाम 6:38 बजे आखिरी सांस ली। बॉलीवुड में उन्हें आर्ट सिनेमा का जनक भी माना जाता है। 2. जैसलमेर के पत्थरों से तैयार देश का पहला डिजिटल म्यूजियम भारत का पहला डिजिटल म्यूजियम दुनियाभर के दर्शकों के लिए खुल गया है। मुम्बई-पुणे राजमार्ग पर पारवड़ी क्षेत्र स्थित इस म्यूजियम को तैयार करने में 12 साल का समय लगा और लगभग 400 करोड़ रुपए की लागत आई है। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. RRB ने 1036 वैकेंसी निकाली रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने मिनिस्‍टीरियल एंड आइसोलेटेड कैटेगरी के तहत टीजीटी, पीजीटी समेत 1036 पदों के लिए भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : पीजीटी टीजीटी : चीफ लॉ असिस्टेंट : लाइब्रेरी असिस्टेंट : लैब असिस्टेंट : कुछ पदों के लिए क्वालिफिकेशन अभी जारी नहीं की गई है। एज : 18-48 वर्ष सैलरी : 19,900- 47,600 रुपए 2. राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने कंडक्टर की भर्ती निकाली राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने राजस्थान राज परिवहन में कंडक्टर के 500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट 18- 40 वर्ष सैलरी : पे स्केल 5 के अनुसार। अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. कम्बाइंड जियो-साइंटिस्ट एग्जाम 2024 का रिजल्ट जारी UPSC ने कम्बाइंड जियो- साइंटिस्ट एग्जाम 2024 का रिजल्ट और सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। कैंडिडेट्स upsc.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसका प्रीलिम्स एग्जाम 18 फरवरी 2024 को हुआ था। इसके बाद 22 और 23 जून 2024 को इसका मेंस एग्जाम आयोजित किया गया था। रिजल्ट चेक करने के लिए क्लिक करें… 2. भर्ती के आवेदन फॉर्म पर 18% GST यूपी के कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैंसर संस्थान में निकली भर्ती का आवेदन फॉर्म इन दिनों चर्चा में है क्योंकि इस पर 18% GST लगाई गई है। GST लगाने के बाद जनरल, ओबीसी और EWS कैंडिडेट्स के लिए 1000 रुपए का फॉर्म 1180 रुपए और SC/ST कैंडिडेट्स के लिए 600 रुपए का फॉर्म 708 रुपए का हो गया। इसे लेकर लोग सोशल मीडिया पर एग्जाम कराने वाली संस्थाओं और सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने X पर लिखा, ‘माता-पिता अपना तन-पेट काटकर, पाई-पाई जोड़कर बच्चों को पढ़ाते हैं, तैयारी कराते हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने उनके सपनों को भी कमाई का जरिया बना लिया है।’ 3. पुरुष टीचर को मैटर्निटी लीव बिहार के वैशाली जिले में शिक्षा विभाग ने एक मेल टीचर को मैटर्निटी​​​​​​​ लीव दे दी है। वैशाली जिले के महुआ के हसनपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक जितेंद्र कुमार को 2 से 10 दिसंबर तक ​​​​​​​मैटर्निटी​​​​​​​ लीव दी गई। शिक्षा विभाग के पोर्टल से ये बात सामने आई। जहां जितेंद्र कुमार के गैर-हाजिर होने का कारण ​​​​​​​मैटर्निटी​​​​​​​ लीव बताया गया था। स्थानीय प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने कहा कि डेटा एंट्री की गलती की वजह से ऐसा हुआ है और इसे जल्द ही सुधार लिया जाएगा। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

More From Author

छत्तीसगढ़ इवनिंग बुलेटिन:धान खरीदी केंद्र में हाथी की एंट्री; मंडल अध्यक्ष चुनाव में बवाल; रेत का अवैध खनन; VIDEO में 10 बड़ी खबरें

उपराष्ट्रपति बोले- कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव जंग लगा चाकू:बायपास सर्जरी के लिए कभी सब्जी काटने वाले चाकू का इस्तेमाल नहीं करते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *