मुंबई में 4 साल के बच्चे को SUV ने रौंदा:सड़क किनारे खेल रहा था; फैमिली फुटपाथ पर रहती थी, आरोपी युवक गिरफ्तार

मुंबई में एक 19 साल के क्रेटा चला रहे युवक ने 4 साल के बच्चे को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार शाम को करीब 5 बजे हुई है, तब बच्चा सड़क किनारे खेल रहा था। मृतक बच्चे का नाम आरुष वडाला है। उसकी फैमिली वडाला इलाके में अंबेडकर कॉलेज के पास फुटपाथ पर रहती है। शनिवार को बच्चा फुटपाथ के पास ही चल रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से SUV कार चला रहे युवक ने आरुष पर कार चढ़ा दी। पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम भूषण संदीप गोले है। वह विले पर्ले का रहने वाला है। एक्सीडेंट को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। 12 दिन पहले भी मुंबई में BEST बस ने 30 लोगों को कुचला था। पुलिस बोली- आरोपी नशे में था या नहीं, जांच कर रहे
पुलिस ने बताया कि आरोपी भूषण संदीप गोले को गिरफ्तार कर उसका मेडिकल कराया गया है। वह नशे में कार चला रहा था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। बच्चे की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच के बाद ही जानकारी दी जाएगी। मुंबई में 12 दिन पहले बस ने 30 लोगों को कुचला
मुंबई के कुर्ला में 8 दिसंबर को BEST बस ने करीब 30 लोगों को कुचल दिया। जिसमें चार की मौत हो गई और 26 लोग घायल हैं। हादसा कुर्ला पश्चिम रेलवे स्टेशन रोड पर अंबेडकर नगर में हुआ। बस कुर्ला स्टेशन से अंधेरी जा रही थी। पूरी खबर पढ़ें… देश में 5 साल में सड़क हादसों में 7.77 लाख मौतें, महाराष्ट्र में 66 हजार केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 12 दिसंबर को कहा था कि दुनिया में सड़क हादसों को लेकर सबसे खराब रिकॉर्ड हमारा है। जब भी मैं किसी अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शामिल होने जाता हूं और वहां सड़क हादसों को लेकर बात होती है, तो मैं अपना मुंह छुपाने की कोशिश करता हूं। पूरी खबर पढ़ें…

More From Author

हेल्थ सेक्रेटरी बनाए गए कटारिया…बंसल बने CM सेक्रेटरी:PM से काला चश्मा लगाकर मिले थे IAS अमित, भाजपाइयों को कहा था- गेट आउट

एपिगैमिया के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी का हार्ट अटैक से निधन:42 साल के थे, इनकी FMCG कंपनी ग्रीक योगर्ट के लिए फेमस है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *