अबूझमाड़-मुठभेड़ में 4 नाबालिगों को भी लगी गोली:इसमें एक बच्ची की गर्दन में फंसी बुलेट, बैज बोले-एनकाउंटर में 5 बेकसूर आदिवासी मारे गए

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में 12 दिसंबर को हुई मुठभेड़ में 4 नाबालिगों को भी गोली लगी है। इसमें एक बच्ची की गर्दन में बुलेट फंसी है। बच्ची का इलाज रायपुर के DKS अस्पताल में चल रहा है। पुलिस का दावा है कि नक्सलियों ने बड़े लीडर्स को बचाने के लिए नाबालिगों को ढाल की तरह इस्तेमाल किया। वहीं घायल बच्ची और उसके परिजनों से मिलने के लिए PCC चीफ दीपक बैज DKS अस्पताल पहुंचे। बैज ने कहा कि मारे गए 7 लोगों में केवल 2 ही नक्सली थे। 5 बेकसूर आदिवासी मारे गए। प्रशासन ने इस घटना को दबाने की कोशिश की। सरकार ने गृहमंत्री अमित साह को झूठी जानकारी दी। नक्सलियों ने बड़े लीड़र्स को बचाने ढाल बनाया दरअसल, मुठभेड़ में जवानों ने 40 लाख रुपए के 7 नक्सलियों को ढेर किया था। इनमें 25 लाख रुपए का इनामी नक्सली रामचंद्र उर्फ कार्तिक उर्फ दसरू भी शामिल था। पुलिस का दावा है कि नक्सलियों ने बड़े लीडर्स को बचाने के लिए नाबालिगों को ढाल की तरह इस्तेमाल किया। पुलिस को मिली जानकारी बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि मुठभेड़ के 6 दिनों बाद पुलिस को जानकारी मिली कि मुठभेड़ के दौरान नक्सली अपने लीडर रामचंद्र को बचाने के लिए ग्रामीणों और बच्चों को आगे कर दिया था। इसी दौरान फायरिंग में 4 नाबालिगों को गोली लग गई, जिनमें 3 लड़कों का जगदलपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ में करीब 4 से 5 नक्सली भी घायल हुए हैं, जिनका उनके साथी अबूझमाड़ के जंगल में ही इलाज कर रहे हैं। सामान ढोने रखे थे साथ जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने ग्रामीणों को अपने साथ रखा था। ग्रामीण नक्सलियों का सामान ढोकर एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट कर रहे थे। उसी समय जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया था, जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग हुई। मुठभेड़ में मारा गया कार्तिक मुठभेड़ में रामचंद्र उर्फ कार्तिक उर्फ दसरू मारा गया। ये ओडिशा स्टेट कमेटी का सदस्य था। दसरू पर छत्तीसगढ़ में 25 लाख रुपए का इनाम घोषित था। वह बीमार था और पिछले करीब 2 साल से बस्तर के अबूझमाड़ के जंगल में रह रहा था। दसरू को करीब 4 लोग लेकर चलते थे। ………………….. अबूझमाड़ मुठभेड़ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… 1. नक्सल एनकाउंटर में घायल बच्ची से मिले PCC अध्यक्ष: दीपक बैज बोले- शाह के दौरे के समय लगी थी गोली, 5 बेकसूर आदिवासी मारे गए छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में हुई पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में घायल बच्ची से मिलने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज रायपुर के DKS अस्पताल पहुंचे। यहां बच्ची के परिजनों से मिलकर उनका हालचाल जाना और डॉक्टरों से इलाज से जुड़ी जानकारी ली। पढ़ें पूरी खबर… 2. इंजीनियर से बना नक्सली…एनकाउंटर में ढेर: ओडिशा से अबूझमाड़ आया था 25 लाख का इनामी रामचंद्र; 70% आंखें थी खराब बस्तर के अबूझमाड़ एनकाउंटर में फोर्स ने 25 लाख रुपए के हार्डकोर इनामी नक्सली रामचंद्र को मार गिराया है। संगठन में आने से पहले ये इंजीनियर रह चुका है। रामचंद्रम पिछले कई सालों से बीमार था। आंखें 70 प्रतिशत खराब हो चुकी थी। संगठन के 4 लोग इसे पकड़कर चलते थे। कुछ साल पहले ही यह ओडिशा से अबूझमाड़ आया था। दरअसल, छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है। एनकाउंटर में अब तक कई बड़े कैडर्स के नक्सली भी मारे जा चुके हैं। 3 दिन पहले अबूझमाड़ में जवानों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया था। इन सभी पर कुल 40 लाख रुपए का इनाम भी घोषित था। इन्हीं में से एक नक्सलियों का SCM (स्टेट कमेटी मेंबर) रामचंद्र भी था। पढ़ें पूरी खबर…

More From Author

58 वार्डों में OBC और महिला आरक्षण की निकलेगी लॉटरी:रायपुर निगम के 70 वार्डों में से 9 में SC, 3 में ST आरक्षण तय

कुम्हारी टोल प्लाजा जल्द हो सकता है बंद:विरोध के बाद सांसद अग्रवाल ने केन्द्रीय गृहमंत्री को टोल बंद कराने सौंपा ज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *