रायपुर में चाकू पकड़कर बोला-वन बाई वन आओ, सबको मारूंगा..VIDEO:फिर लड़खड़ाते थाने पहुंचा बदमाश; मौदहापारा ​​​​​​​में चाकू से केक खाने वाला आरक्षक निलंबित

रायपुर में एक बदमाश का चाकू पकड़कर मोहल्ले-वासियों को ललकारने का VIDEO वायरल हुआ। इसमें बदमाश सबको वन बाई वन आने और सबको मारने की बात कह रहा। इसके बाद पुलिस एक वीडियो जारी करती है जिसमें बदमाश लड़खड़ाते हुए कंधे के सहारे थाने पहुंचता है। मामला मौदहापारा थाना इलाके का है। इधर, मौदहापारा इलाके में ही एक और मामला सामने आया जिसमें बदमाश चाकू से केक काटता है। इसके बाद चाकू से ही वह केक का टुकड़ा एक आरक्षक निसार खान को भी खिलाता है। इसमें आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, मामला 7 दिसंबर का है। मौदहापारा के हांडी वाले बाबा के सामने गली में रहने वाला जुनैद उर्फ सैफ चिल्ला शाम को अपने घर के पास मोहल्ले में निकला। उसने अपने हाथों में चाकू पकड़ा हुआ था। वो लोगों को एक के बाद एक आने और सबको मारने की धमकी दे रहा था। इस दौरान उसके साथ एक महिला भी मौजूद थी। वो भी लोगों को धमका रही थी। इस मामले में आरोपी के पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने FIR कराई लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। इसके बाद आरोपी के धमकाने का वीडियो वायरल हुआ। इससे मौदहापारा पुलिस की किरकिरी हुई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। पुलिस ने भी एक वीडियो जारी किया है, जिसमें आरोपी अब बुरे हाल में लड़खड़ाते हुए कंधों के सहारे थाने पहुंचा है। मौदहापारा थाने के निगरानी बदमाश साहिल रक्सेल ने रविवार रात अपनी सालगिरह का जश्न मनाया। इस जश्न में पुलिस जवान निसार खान भी वर्दी पहनकर शामिल हुआ। इस पार्टी में साहिल और सिपाही ने कटारनुमा चाकू से न केवल केक काटा बल्कि उसी की नोंक से केक काटकर खिलाया। साथ ही चाकू लहराते हुए पुलिस जवान के सामने ही गाने पर डांस करने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। अब चाकू से केक खाने वाले आरक्षक निसार खान को निलंबित कर दिया गया है। निसार लाइन में पदस्थ था। एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने निलंबन की कार्रवाई की है। पढ़ें पूरी खबर… ————— रायपुर में क्राइम की और खबर….. रायपुर में जमीन विवाद में फायरिंग VIDEO:महिला पर तानी बंदूक, गेट का ताला तोड़कर की हाथापाई; पटवारी के साथ पहुंचे थे सरकारी कर्मचारी रायपुर में जमीन विवाद में फायरिंग की गई है। एक व्यक्ति ने महिला पर लाइसेंसी बंदूक तानी, फिर हवाई फायर कर दिया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मौके पर फोरेंसिक की टीम भी पहुंची हुई है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रवि नगर का है। पढ़ें पूरी खबर…

More From Author

MLA उत्तरी जांगड़े बोलीं-कलेक्ट्रेट में तोड़-फोड़ करके आना है:कहा-बलौदाबाजार याद है ना; भड़काऊ भाषण शेयर कर बीजेपी ने कहा-जहर घोल रही कांग्रेस

IND vs AUS तीसरे टेस्ट का पांचवां दिन आज:भारत ने फॉलो-ऑन बचाया, स्कोर 252/9; आज भी भारी बारिश की संभावना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *