भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट- कंगारुओं का दूसरा विकेट गिरा:बुमराह ने ख्वाजा-मैकस्वीनी को पवेलियन भेजा, स्मिथ-लाबुशेन क्रीज पर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। रविवार को मुकाबले का दूसरा दिन है और पहले सेशन का खेल जारी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में दो विकेट पर 51 रन बना लिए हैं। मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं। जसप्रीत बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी (9 रन) और उस्मान ख्वाजा (21 रन) को पवेलियन भेजा। उन्होंने मैकस्वीनी को तीसरी बार आउट किया है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पहले दिन बारिश के चलते 90 में से 13.2 ओवर ही डाले जा सके थे। ऑस्ट्रेलिया ने 28/0 के स्कोर से खेलना शुरू किया। भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट का स्कोरबोर्ड दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज। ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।

More From Author

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:मोदी बोले-कांग्रेस संविधान का शिकार करती रही; राहुल ने कहा- सरकार ने युवाओं-किसानों के अंगूठे काटे; किसानों ने दिल्ली मार्च टाला

मासूम बच्ची से दुष्कर्म और हत्या:शव से दुष्कर्म क्राइम नहीं, इसलिए सजा नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *