ऑपरेशन सिंदूर में तबाह ‘आतंकी फैक्ट्रियां’ फिर शुरू:पाक सरकार ने मरम्मत के लिए 100 करोड़ दिए, चीन की गेझोउबा ग्रुप कंपनी से संपर्क किया

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ छेड़ कर 7 मई की रात पाकिस्तान में आतंक की 9 फैक्ट्रियों को तबाह कर दिया था, लेकिन पाक ने इन ठिकानों की मरम्मत का ना-पाक काम फिर शुरू कर दिया। लगभग ढाई महीने बाद यहां मरम्मत कराई जा रही है। लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों की ओर से संचालित मदरसों में छात्र लौट आए हैं। इन ठिकानों में हुई तबाही की मरम्मत के लिए पाकिस्तानी आर्मी और शहबाज सरकार ने सरकारी खजाना खोल दिया है।पहले 50 करोड़ रुपए का फंड जारी हुआ था सूत्रों के मुताबिक, अब इन 9 आतंकी ठिकानों के लिए लगभग 100 करोड़ रुपए का फंड रखा गया है। इस फंड को बढ़ाने के लिए पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने खुद पहल की। पता चला है कि मुनीर ने पाक आर्मी वेलफेयर और आर्मी हाउसिंग स्कीम से फंड को डायवर्ट करने के आदेश दिए हैं। ये राशि स्ट्राइक में मारे गए लोगों के परिवार वालों को दी जाने वाली सहायता राशि से अलग होगी। पाकिस्तान सरकार और आर्मी ने ऐसे 15 परिवारों को 10 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया हुआ है। पाक सरकार ने इन कंस्ट्रक्शन साइट पर काम के लिए चीन की गेझोउबा ग्रुप कंपनी से भी संपर्क किया है। ये कंपनी पहले से PoK में काम कर रही है। मुजफ्फराबाद, कोटली और भिंबर के कुछ स्थानों पर ये कंपनी मरम्मत का काम कर सकती है। पंजाब सूबे में भी काम के लिए चीन की कंपनी को तलाशा जा रहा है। बहावलपुर की सुभान अल्लाह मस्जिद की 3 तस्वीरें… पहली 2 तस्वीरें 7 मई की तीसरी तस्वीर… मस्जिद में मरम्मत जारी मुनीर का जैश प्रेम, लश्कर साइड लाइन
सूत्रों के अनुसार आर्मी चीफ आसिम मुनीर का झुकाव जैश के प्रति बढ़ रहा है। जैश के मुख्यालय बहावलपुर में सुभान अल्लाह मस्जिद की निगरानी रिपोर्ट सीधे उनके पास जाती है। जैश के सुप्रीमो मसूद अजहर को भी स्पेशल आईएसआई के सेफ हाउस में रखा गया है। पता चला है कि मसूद की लोकेशन हर पखवाड़े बदल दी जाती है। दरअसल, बहावलपुर दक्षिणी पंजाब में है, जहां से भारत के राजस्थान-पंजाब की सीमा नजदीक पड़ती है। पाक आर्मी के मंसूबे यहां से आतंकियों की घुसपैठ के हैं। उधर, लश्कर चीफ हाफिज सईद आर्मी के सेफ हाउस में है, लेकिन पाक सरकार अब उसे साइड लाइन कर रही है। पीओके: आतंकी लॉन्च पैड व मदरसों के लिए 40 करोड़ ​दिए पंजाब: लश्कर-जैश के ठिकानों के लिए 60 करोड़ रुपए दिए पाकिस्तान पर भारत की एयर स्ट्राइक की 7 तस्वीरें… विदेशों से कर्ज लेकर यहां डायवर्ट कर रहा
कर्ज के बोझ तले दबा पाकिस्तान विदेशी एजेंसियों जैसे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और एशियाई विकास बैंक (ADB) की चौखट पर कर्ज का कटोरा लेकर खड़ा रहता है। हाल में पाकिस्तान को आईएमएफ से 12 हजार करोड़ रुपए की विस्तारित मदद मिली है। ADB ने लगभग पौने 7 हजार करोड़ रुपए की मदद दी है। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने इसमें से राशि का कुछ हिस्सा आतंकी ठिकानों की मरम्मत के लिए डायवर्ट कर दिया। इसमें बहावलपुर की सुभान अल्लाह मस्जिद की मरम्मत का काम प्रमुख है। मुजफ्फराबाद की अब्बास मस्जिद में भी IMF और ADB से मिले कर्ज की रकम डायवर्ट की गई है। हालांकि, पाक सरकार अथवा सेना फं​डिंग के सोर्स बताने से इनकार कर रही है। तो ब्लैक ​लिस्ट में शामिल होगा पाकिस्तान
अंतरराष्ट्रीय फंडिंग को टेरर इन्फ्रा में इस्तेमाल करने पर कड़ी सजा के प्रावधान हैं। इसमें फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे ​लिस्ट और फिर ब्लैक लिस्ट में शामिल किया जा सकता है। 2018 से 2022 तक पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां ग्रे लिस्ट में शामिल था। FATF ने 2025 में पाकिस्तान की आतंकवाद-निरोधक जांच प्रक्रिया की समीक्षा की योजना बनाई है। यदि आतंकवाद को बढ़ावा देने अथवा आतंकी इन्फ्रा को फंड डायवर्ट करने के सबूत मिलते हैं तो पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय फंडिंग बंद हो जाएगी। तारीखों में ऑपरेशन सिंदूर…. 7 मई: भारत ने 7 मई को रात डेढ़ बजे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। सेना ने कहा था कि इस स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। पाकिस्तान के सरकारी मीडिया के मुताबिक, भारत ने कोटली, बहावलपुर, मुरीदके, बाग और मुजफ्फराबाद में अटैक किया थे। इसमें आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वॉर्टर और जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर का ठिकाना भी शामिल था। 8 मई: पाकिस्तान ने भारत के पश्चिमी राज्यों में बड़े पैमाने पर ड्रोन अटैक किए, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने लगभग सभी को बेअसर कर दिया था। 9 मई: भारत ने 6 पाकिस्तानी सैन्य एयरबेस पर हमले किए थे। 10 मई: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शाम 5:30 बजे भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की जानकारी दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट में कहा था- रात में यूएस की मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरह हमले रोकने के लिए तैयार हो गए हैं। ट्रंप के बयान के 30 मिनट बाद विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शाम 6 बजे प्रेस ब्रीफ किया था। उन्होंने बताया था कि दोनों देश अब एक-दूसरे पर सैन्य कार्रवाई नहीं करेंगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भी युद्ध विराम पर सहमति जताई थी। …………………………. पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… ट्रम्प बोले- भारत-पाकिस्तान संघर्ष में 5 जेट गिरे: किस देश के यह नहीं बताया; 24वीं बार कहा- सीजफायर मैंने कराया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 24वीं बार फिर भारत-पाकिस्तान संघर्ष रुकवाने का दावा किया। साथ ही उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष में सच में पांच जेट गिरे थे। हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि ये विमान किस देश के गिरे थे। ट्रम्प ने ये बात व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सांसदों के साथ डिनर के दौरान कही। पूरी खबर पढ़ें…

More From Author

ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन:मनेन्द्रगढ़ में फूंका ED का पुतला, बोले- दुरुपयोग बंद नहीं हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन

क्रिकेट 23 देशों तक फैला, टेस्ट खेलने वाले केवल 12:31 क्रिकेट लीग में भारत का कनेक्शन; भारत के बाद अमेरिका में सबसे ज्यादा लीग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *