नीरज चोपड़ा शादी के बाद पहली बार पत्नी संग दिखे:तस्वीरें शेयर कीं, पानीपत के गोल्डन बॉय ने टेनिस प्लेयर से सीक्रेट मैरिज की थी

हरियाणा के ओलिंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने शादी के बाद पहली बार पत्नी हिमानी मोर के साथ तस्वीरें शेयर कीं। वह तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन का फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे थे। करीब 5 दिन पहले यह मुकाबला हुआ था। नीरज ने पहले अपनी अकेले की ही तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, लेकिन बीती रात उन्होंने पत्नी हिमानी की भी फोटो शेयर की। इन फोटो के साथ उन्होंने लिखा- दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेनिस खिलाड़ियों को एक-दूसरे से भिड़ते हुए देखने का मौका मिला। मुझे बुलाने के लिए विंबलडन का धन्यवाद। 16 घंटे में 3 लाख लोगों ने उनकी फोटो को लाइक किया। जबकि 554 लोगों ने कमेंट किया। 1133 लोगों ने फोटो को शेयर किया है। नीरज ने 16 जनवरी को गुपचुप सोनीपत की टेनिस प्लेयर हिमानी मोर से शादी की थी। यह शादी हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक रिजॉर्ट में हुई। नीरज चोपड़ा की पत्नी संग PHOTOS… सोशल मीडिया पर 5 फोटो शेयर कीं
नीरज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5 फोटो शेयर की हैं, जिसमें से तीन में वे खुद व पत्नी संग नजर आ रहे हैं। 2 फोटो विंबलडन कोर्ट के हैं। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होने वाली है। नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम एक दूसरे के खिलाफ सिलेसिया डायमंड लीग 2025 में खेलेंगे। ये मुकाबला 16 अगस्त को पोलैंड में खेला जाएगा। दोहा डायमंड लीग 2025 में नीरज चोपड़ा ने 90.23 मीटर का थ्रो किया था। ऐसा पहली बार हुआ है, जब नीरज ने 90 मीटर या उससे अधिक का थ्रो किया है। सीक्रेट तरीके से हुई थी नीरज चोपड़ा-हिमानी मोर की शादी परिवार को मानने में लगे 2 माह
नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे। जब शादी का फैसला लिया तो दोनों परिवारों ने दो महीने सोचकर सहमति दी। नीरज चाहते थे कि शादी देश में ही हो, लेकिन एजेंसी ने कहा कि अगर शादी को पूरी तरह सीक्रेट रखना है तो विदेश में करनी होगी। देश में शादी का खर्च एजेंसी ने करीब 2 करोड़ रुपए रोजाना बताया। आखिरकार परिवार ने खुद ही हिमाचल प्रदेश के सोलन में सूर्य विलास लग्जरी रिसॉर्ट में शादी का प्लान बनाया और पूरी गोपनीयता रखी। मोबाइल पर पाबंदी, CCTV पर टेप, साउथ से बुलाए फोटोग्राफर
शादी की गोपनीयता बनाए रखने के लिए खास इंतजाम किए गए। साउथ से प्रोफेशनल फोटोग्राफर बुलाए गए और शर्त रखी गई कि वे मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करेंगे। चंडीगढ़ के होटल में पहले सभी के मोबाइल जमा कराए गए। रिसॉर्ट में पहुंचने पर स्टाफ के मोबाइल भी जमा करवा लिए गए। इसके अलावा रिसॉर्ट के सभी CCTV कैमरों पर टेप लगाकर उन्हें बंद कर दिया गया ताकि किसी भी एंगल से तस्वीर या वीडियो लीक न हो सके। एक रुपए शगुन लेकर बिना दहेज की शादी, पानीपत में निभाईं रस्में
नीरज ने शादी में सिर्फ एक रुपए शगुन लिया और दहेज प्रथा के खिलाफ मजबूत संदेश दिया। विदाई के बाद हिमानी पानीपत के खंडरा गांव में चोपड़ा आवास आईं, यहां वो करीब 14 घंटे तक रहीं, इस दौरान पारंपरिक रस्में निभाई गईं, यहीं पर अंगूठी ढूंढने जैसी रस्में भी की गईं, लेकिन पड़ोसियों तक को शादी की भनक नहीं लगने दी गई। शादी के बाद नीरज चोपड़ा ने कही थीं 3 अहम बातें…

More From Author

छत्तीसगढ़ इवनिंग बुलेटिन:साड़ी उतारकर प्रदर्शन, 4 दोस्त जिंदा जले, बघेल को मिले 16 करोड़, प्रेस-कॉन्फ्रेंस में हंसते दिखे कांग्रेसी, VIDEO में 10 बड़ी खबरें

वर्ल्ड अपडेट्स:पाकिस्तान के क्वेटा में बलूच लड़ाकों का हमला, सेना के मेजर अनवर काकर की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *