कैलिफोर्निया में कार सवार ने भीड़ पर गाड़ी चढ़ाई:​​​​​​​20 लोग घायल, 10 की हालत गंभीर; अभी तक हादसे की वजह क्लियर नहीं

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस में शनिवार एक कार सवार में भीड़ में कार घुसा दी। इस हादसे में 20 लोग घायल हैं, जिनमें 10 की हालत गंभीर है। यह हादसा लोकल समयानुसार सुबह करीब 2 बजे वेस्ट सांता मोनिका बुलेवार्ड पर हुआ, जो एक म्यूजिक वेन्यू के पास है। लॉस एंजिलिस फायर डिपार्टमेंट (LAFD) की टीम ने मीडिया को बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम जारी है। अधिकारियों ने अभी तक वाहन या चालक की पहचान नहीं की है। यह भी क्लियर नहीं है कि यह हादसा जानबूझकर किया गया या गलती से हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में घटनास्थल पर दर्जनों फायर फाइटर्स और पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे हैं। सड़क पर एक ग्रे रंग की कार डैमेज हालत में दिख रही है, जिसके आसपास मलबा बिखरा पड़ा है। एक महिला ने हादसे से पहले गोली चलने की आवाज सुनी हादसे के समय मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि अचानक एक तेज रफ्तार गाड़ी भीड़ में घुसी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। LAFD और पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और लोगों से वहां न आने की अपील की है। महिला ने बताया कि उसने कार के भीड़ में घुसने से पहले एक गोली चलने की आवाज सुनी थी। उसने कहा कि ड्राइवर हादसे के बाद गाड़ी में ही रहा, लेकिन बाद में सिक्योरिटी गार्ड्स ने उसे पकड़कर जमीन पर गिरा दिया। इस खबर को अपडेट किया जा रहा है…

More From Author

HDFC बैंक​​​​​​​ का पहली तिमाही में मुनाफा 12% बढ़ा:कमाई ₹99,200 करोड़ रही, ₹5 प्रति शेयर डिविडेंड देगा बैंक

छत्तीसगढ़ इवनिंग बुलेटिन:साड़ी उतारकर प्रदर्शन, 4 दोस्त जिंदा जले, बघेल को मिले 16 करोड़, प्रेस-कॉन्फ्रेंस में हंसते दिखे कांग्रेसी, VIDEO में 10 बड़ी खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *