एस्ट्रोनॉमर ने CEO एंडी बायरन को छुट्टी पर भेजा:कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR हेड के साथ रोमांस करते वीडियो वायरल हुई थी

टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर ने अपने CEO एंडी बायरन को छुट्टी पर भेज दिया गया है। बायरन पर यह कार्रवाई कंपनी की HR हेड क्रिस्टिन कैबोट के साथ कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में रोमांस करते हुए वीडियो वायरल होने के के बाद की गई है। एंडी बायरन की जगह कंपनी के को-फाउंडर और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पीट डेजॉय को अंतरिम CEO नियुक्त किया गया है। टेक कंपनी ने इस मामले में पूर्व CEO और HR (कैबोट) के बीच अफेयर की जांच भी शुरू कर दी है। कंपनी ने अपने X हैंडल पर यह अपडेट शेयर किया है। न्यूयॉर्क बेस्ड कंपनी ने एक अन्य X पोस्ट में कहा, ‘कंपनी उन वैल्यू और कल्चर के प्रति प्रतिबद्ध है जो हमारी स्थापना के समय से ही हमारा मार्गदर्शन करते रहे हैं।’ हम अपने लीडर्स से बेहतर आचरण और जवाबदेही दोनों में एक मानक स्थापित करने की उम्मीद करते हैं।’ एस्ट्रोनॉमर क्या है और यह क्या करती है? एस्ट्रोनॉमर एक टेक्नोलॉजी कंपनी है। यह अपाचे एयरफ्लो पर बेस्ड एक डेटा ऑर्केस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म है। कंपनी संस्थानों को डेटा प्रोसेसिंग, वर्कफ्लो मैनेजमेंट और डेटा एनालिटिक्स का काम करने में मदद करती है। डेटा प्रोसेसिंग और एनालिटिक्स- यह कंपनी डेटा पाइपलाइन को डिजाइन, मैनेज और स्केल करने में मदद करती है, जिससे डेटा प्रोसेसिंग तेज और सटीक होती है। यह डेटा की मदद से फैसले लेने में मदद करती है। क्या है पूरा मामला? 18 जुलाई को मशहूर रॉक बैंड कोल्डप्ले के बोस्टन में आयोजित ‘म्यूजिक ऑफ द स्फियर्स वर्ल्ड टूर’ कॉन्सर्ट में टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन और उनकी कंपनी की चीफ पीपल ऑफिसर क्रिस्टिन कैबोट का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब नजर आए। कॉन्सर्ट में क्या हुआ था? बैंड के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने अपनी परफॉर्मेंस के बीच दर्शकों के बीच लोकप्रिय ‘किस कैम’ सेगमेंट शुरू किया, जिसमें कैमरा भीड़ में मौजूद जोड़ों पर फोकस करता है। जैसे ही कैमरा एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट पर रुका, दोनों को एक-दूसरे की बाहों में लिपटे हुए देखा गया। स्क्रीन पर उनकी तस्वीर आने के बाद दोनों असहज हो गए और चेहरा छिपाने की कोशिश करने लगे। क्रिस मार्टिन ने माहौल हल्का करने के लिए मजाक में कहा, ‘अरे, इन दोनों को देखो! या तो इनका अफेयर है या ये बहुत शर्मीले हैं।’ लोगों ने कहा- यह पत्नी के साथ धोखा कॉन्सर्ट के तुरंत बाद इस घटना का वीडियो टिकटॉक, रेडिट और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से फैल गया। कई यूजर्स ने इसे एक गंभीर ‘चीटिंग स्कैंडल’ कहा, क्योंकि एंडी बायरन की शादी मेगन केरिगन बायरन से हुई है और उनके दो बच्चे हैं। कुछ यूजर्स ने मेगन के प्रति सहानुभूति जताई, जबकि अन्य ने बायरन और कैबोट की इस हरकत को गैर-जिम्मेदार और मूर्खतापूर्ण बताया। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ‘अगर आप अफेयर में हैं, तो कॉन्सर्ट जैसे सार्वजनिक स्थान पर क्यों जाएंगे?’ एक अन्य ने मजाक में कहा, ‘मुझे नहीं पता कि क्या बुरा है—अफेयर का पकड़ा जाना या कोल्डप्ले का फैन होना!’ एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट कौन हैं? एंडी बायरन जुलाई 2023 से सिनसिनाटी अमेरिका स्थित टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के CEO हैं। यह कंपनी डेटा ऑर्केस्ट्रेशन टूल्स में एक्सपर्ट है। कंपनी की मार्केट वैल्यू 1.3 बिलियन डॉलर (₹11,204) से ज्यादा है। बायरन ने पहले लेसवर्क (2019-2022) में प्रेसिडेंट और साइबररीजन (2017-2019) में चीफ रेवेन्यू ऑफिसर के तौर पर काम किया है। उनकी शादी मेगन केरिगन बायरन से हुई है और वे न्यूयॉर्क में अपने दो बच्चों के साथ रहते हैं। क्रिस्टिन कैबोट नवंबर 2024 में एस्ट्रोनॉमर में चीफ पीपल ऑफिसर के रूप में शामिल हुई थीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि ‘असली जादू तब होता है जब लोग और बिजनेस स्ट्रैटेजी एक साथ हों।’

More From Author

सरकारी नौकरी:इंडियन बैंक में अप्रेंटिस के 1500 पदों पर भर्ती; ग्रेजुएट्स को मौका, रिजर्व कैटेगरी को उम्र में छूट

BCCI का एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक से इनकार:24 जुलाई को ढाका में होनी है मीटिंग; एशिया कप 2025 को लेकर फैसला होना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *