अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर नाराजगी जताई है। रविवार को मीडिया से बात करते हुए ट्रम्प ने कहा कि पुतिन दिन में मीठा बोलते हैं और रात में सब पर बम बरसाते हैं। हमें यह पसंद नहीं। ट्रम्प ने ऐलान किया कि अमेरिका यूक्रेन को पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम देगा। इसके लिए ट्रम्प इस सप्ताह नाटो महासचिव मार्क रुटे से मुलाकात करेंगे। ट्रम्प ने रविवार रात कहा, मैं नाटो महासचिव से मुलाकात कर रहा हूं। हम उन्हें उन्नत हथियार देंगे, और वे इसके लिए हमें 100% भुगतान करेंगे। रूस के खिलाफ यूक्रेन के समर्थन में आए ट्रम्प ट्रम्प के करीबी रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम का कहना है कि युद्ध अब निर्णायक मोड़ पर है। ट्रम्प यूक्रेन को रूस के खिलाफ सैन्य समर्थन देने के पक्ष में आ गए हैं। ग्राहम के मुताबिक, आने वाले दिनों में यूक्रेन को रिकॉर्ड स्तर पर हथियारों की आपूर्ति शुरू होगी। उन्होंने कहा, “पुतिन की सबसे बड़ी भूल यह थी कि उसने ट्रम्प को हल्के में लिया। अब देखिएगा, कुछ ही हफ्तों में पुतिन पर भारी दबाव बनाया जाएगा।” पिछले हफ्ते ट्रम्प ने सोमवार को रूस को लेकर एक बड़ा ऐलान करने की बात कही थी। रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “कल क्या होगा, यह कल ही देखेंगे।” ट्रम्प ने गुरुवार को बताया था कि नाटो सहयोगियों और यूक्रेन के बीच अमेरिका से हथियारों की आपूर्ति को लेकर एक नया समझौता हुआ है। यूक्रेन को 2.5 हजार करोड़ के हथियार देगा अमेरिका मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका 300 मिलियन डॉलर (2.5 हजार करोड़ रुपए) का पैकेज यूक्रेन को भेजने की तैयारी कर रहा है। इसमें पैट्रियट मिसाइल सिस्टम और मीडियम रेंज के रॉकेट शामिल होंगे। इसके साथ ट्रम्प ने कहा कि वे सोमवार को रूस को लेकर बड़ा बयान दे सकते हैं। राष्ट्रपति बनने के बाद ये पहली बार होगा जब ट्रम्प प्रेसिडेंशियल ड्रॉडाउन अथॉरिटी के तहत यूक्रेन को हथियार भेजने की अनुमति देंगे। यह एक कानूनी तरीका है जो राष्ट्रपति को बुरे समय में अमेरिकी भंडार से सीधे हथियार भेजने की अनुमति देता है। इससे पहले ट्रम्प सरकार ने केवल पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा मंजूर किए गए हथियार ही यूक्रेन को भेजे थे। अमेरिका, नाटो और यूक्रेन के बीच हथियारों को लेकर समझौता यह हथियारों का नया समझौता अमेरिका, नाटो और यूक्रेन के बीच है। पहले अमेरिका सीधे यूक्रेन को हथियार भेजता था, लेकिन अब यह प्रक्रिया नाटो के जरिए होगी। ट्रम्प ने कहा, “हम नाटो को हथियार भेजेंगे, और नाटो इनका पूरा पैसा देगा। फिर नाटो इन्हें यूक्रेन को देगा।” यूक्रेन को 90 हजार करोड़ की मदद की वादा इटली की राजधानी रोम में को यूक्रेन के पुनर्निर्माण के लिए एक सम्मेलन हुआ था। इस सम्मेलन में यूक्रेन को 10 अरब यूरो (90 हजार करोड़ रुपए) की मदद का वादा किया गया। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने इसकी जानकारी दी। यूरोपीय आयोग ने 2.3 अरब यूरो (लगभग 2.7 अरब डॉलर) की सहायता की घोषणा की। जेलेंस्की ने इस सम्मेलन में कहा कि रूस की संपत्तियों का इस्तेमाल यूक्रेन के पुनर्निर्माण के लिए किया जाना चाहिए। उन्होंने हथियारों की आपूर्ति बढ़ाने, संयुक्त रक्षा उत्पादन और निवेश की भी मांग की। रोम में 10 और 11 जुलाई 2025 को आयोजित यूक्रेन पुनर्निर्माण सम्मेलन में 38 देशों और कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने हिस्सा लिया। अमेरिका रुस पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा वहीं, मलेशिया में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से 50 मिनट की बातचीत की। रुबियो ने कहा कि उन्होंने रूस से युद्ध खत्म करने के लिए आगे आने को कहा है। रुबियो ने कहा- “हमें इस संघर्ष को खत्म करने के लिए आगे की तैयारी करने की जरूरत है।” उन्होंने कहा कि ट्रम्प प्रशासन अमेरिकी सीनेट के साथ इस बात पर विचार-विमर्श कर रहा है कि रूस पर कौन से नए प्रतिबंध लगाए जाएं। रूस ने यूक्रेन पर 400 ड्रोन और 18 मिसाइलें दागीं रूस ने गुरुवार सुबह यूक्रेन पर लगभग 400 ड्रोन और 18 मिसाइलें दागीं थी। राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बताया कि रूसी हमले में दो लोगों की मौत हो गई और 16 घायल हो गए। जेलेंस्की ने बताया कि इस हमले का मुख्य निशाना राजधानी कीव थी। घटना के समय ज्यादातर लोग अपने घरों में सो रहे थे। पुलिस ने बताया कि कीव में रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स, गाड़ियां, गोदाम, ऑफिस और गैर-आवासीय इमारतें जल गईं। कीव में एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग की छत पर ड्रोन का मलबा गिरने से आग लग गई। इसकी रोशनी पूरे शहर में दिखाई दी। रूस ने कीव के 8 जिलों को निशाना बनाया था। गृह मंत्री इहोर क्लिमेंको ने बताया कि कीव में एक मेट्रो स्टेशन पर 68 साल की एक महिला और 22 साल के एक पुलिस अधिकारी की मौत हुई है। कीव के पोडिल्स्की जिले में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तबाह हो गया। ———————————————– ये खबर भी पढ़ें… अमेरिका यूक्रेन को हथियार देगा, डिफेंस मिसाइलें शामिल:ट्रम्प बोले- रूस से जंग में उसे खुद को बचाना होगा; पिछले हफ्ते सप्लाई रोकी थी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि वह फिर से यूक्रेन को हथियार भेजेंगे। उन्होंने कहा, इनमें सेल्फ डिफेंस वाले हथियार ज्यादा होंगे, ताकि रूस के खिलाफ जंग में वह खुद का बचाव कर सके। पूरी खबर पढ़ें…
