लंदन के साउथेंड एयरपोर्ट पर टेकऑफ के बाद प्लेन क्रैश:जलते विमान का वीडियो वायरल, नीदरलैंड जा रहा था; सभी उड़ानें रद्द और एयरपोर्ट बंद

लंदन के दक्षिण-पूर्वी तट पर स्थित साउथेंड एयरपोर्ट पर रविवार को एक छोटा विमान टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्लेन जमीन से टकराते ही आग का गोला बन गया। हादसे के तुरंत बाद एयरपोर्ट को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है और सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक हादसा स्थानीय समयानुसार शाम करीब 4 बजे हुआ। हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या अब तक बताई नहीं गई है। हादसे के कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर धधकती आग और काले धुएं की तस्वीरें वायरल हो गईं। वीडियो में देखा गया कि विमान जल रहा था और बचाव टीमें घटनास्थल की ओर भाग रही थीं। ‘टेकऑफ के बाद बाईं ओर झुका, पलटा फिर जमीन से टकराया’ प्रत्यक्षदर्शियों में शामिल 40 वर्षीय जॉन जॉनसन ने बीबीसी से बात करते हुए बताया कि टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद बाईं ओर झुका विमान, फिर पलटा और जमीन से टकरा गया। उन्होंने कहा, हमने पायलट को मुस्कुराते देखा। प्लेन टेकऑफ की तैयारी में रनवे पर दौड़ता हुआ हमारे पास से गुजरा और कुछ ही सेकंड में उड़ गया। लेकिन तुरंत ही वह बाईं ओर झुकने लगा। मैंने पत्नी से कहा- ये सामान्य नहीं है। फिर अचानक प्लेन उल्टा होकर जमीन से जा टकराया। एक जबरदस्त धमाका हुआ और आग का एक बड़ा गोला बन गया। पास के गोल्फ क्लब में बारटेंडर जेम्स फिलपॉट ने बताया मैं गोल्फ कोर्स के बीच में झोपड़ी में था, तभी तेज गर्मी की लहर सी महसूस हुई। ऊपर देखा तो आग का बड़ा गोला दिखा। लोग दौड़कर देखने पहुंचे कि कोई जिंदा है या नहीं। दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान नीदरलैंड की कंपनी का था डच एविएशन कंपनी ज्यूश एविएशन ने पुष्टि की है कि उसका विमान SUZ1 इस हादसे में शामिल था। कंपनी ने बताया कि यह फ्लाइट ग्रीस की राजधानी एथेंस से क्रोएशिया के पुला शहर होते हुए साउथेंड पहुंचा था और वहां से नीदरलैंड के लेलीस्टाड एयरपोर्ट लौटने वाला था। कंपनी ने बयान में कहा, हमारी फ्लाइट SUZ1 हादसे में शामिल थी। हम स्थानीय अधिकारियों के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं। हमारी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जो इस घटना से प्रभावित हुए हैं। ————————- क्रैश से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…… मलेशिया में पुलिस का हेलिकॉप्टर सीधे नदी में गिरा, VIDEO:टेक ऑफ के कुछ मिनट बाद तकनीकी खराबी आई; पांचों क्रू मेंबर बचाए गए मलेशिया के जोहोर राज्य में 9 जुलाई की सुबह एक पुलिस हेलिकॉप्टर आपात लैंडिंग के दौरान सीधे नदी में जा गिरा। यह हादसा सुंगाई पुलाई इलाके में हुआ। पूरी खबर यहां पढ़ें…

More From Author

सावन का पहला सोमवार आज:काशी में बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक के लिए केवल 1 सेकेंड का वक्त; देवघर में 8KM लंबी लाइन

ट्रम्प बोले-पुतिन दिन में मीठी बातें,रात में बमबारी करते हैं:यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल भेजने का ऐलान; नाटो चीफ से जल्द मुलाकात करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *