सेंसेक्स 350 अंक गिरकर 82,150 पर कारोबार कर रहा:निफ्टी भी 100 अंक लुढ़का; IT, मीडिया और फार्मा शेयरों में बिकवाली

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार, 14 जुलाई को सेंसेक्स 350 अंक गिरकर 82,150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 100 अंक की गिरावट है, ये 25,055 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 नीचे हैं। बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयर्स 1.5% तक गिरे हैं। टाइटन, सनफार्मा और पावर ग्रिड में मामूली तेजी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 गिरकर कारोबार कर रहे हैं। NSE के IT, मीडिया, फार्मा और FMCG शेयरों में 1% तक की गिरावट है। बैंकिंग और रियल्टी शेयर्स चढ़े हैं। ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार 11 जुलाई को विदेशी निवेशकों ने ₹5,104 करोड़ के शेयर खरीदे स्मार्टवर्क्स के IPO में निवेश का आज आखिरी मौका स्मार्टवर्क्स के IPO का आज आखिरी दिन है। पिछले कारोबारी दिन (शुक्रावर, 11 जुलाई) तक यह 1.2 गुना सब्सक्राइब हो चुका था। IPO की शुरुआत बेहतर रही। पहले दिन गुरुवार (10 जुलाई) को यह IPO 52.22% भर गया। कंपनी को एक करोड़ शेयरों की तुलना में 1,19,96,496 शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी हैं। कंपनी इस IPO से करीब 583 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसका इस्तेमाल कारोबार को बढ़ाने और कर्ज कम करने के लिए करेगी। आज इश्यू का आखिरी दिन है। यह देश की सबसे बड़ी ‘मैनेज्ड कैंपस ऑपरेटर’ कंपनी है। एक करोड़ वर्ग फीट स्पेस मैनेज करती हैं। गूगल, ग्रो, मेक माइ ट्रिप, LT, ब्रिजस्टोन और फिलिप ग्लोबल जैसी 700 कंपनियां क्लाइंट है। खबर डिटेल में पढ़ें… शुक्रवार को करीब 700 अंक गिरा था बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (11 जुलाई) को सेंसेक्स 690 अंक गिरकर 82,500 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 205 अंक की गिरावट रही, ये 25,150 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयरों में गिरावट और 7 में तेजी रही। TCS, महिंद्रा और टाटा मोटर्स सहित कुल 14 शेयरों में 1% से 3.5% तक की गिरावट रही। हिंदुस्तान यूनिलीवर 4.65% ऊपर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 में गिरावट और 11 में तेजी रही। NSE के IT में 1.78%, ऑटो में 1.77%, मीडिया में 1.60% और रियल्टी शेयर में 1.21% की गिरावट रही। वहीं, FMCG, फार्मा और हेल्थकेयर में तेजी चढ़कर बंद हुए। —————————- शेयर बाजार के लिए 15 जुलाई की तारीख अहम: ट्रेडर्स को हाई-अलर्ट पर रहना चाहिए, 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल शेयर बाजार के लिए कल से शुरू होने वाले हफ्ते में 15 जुलाई की तारीख अहम होने वाली है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हरशुभ शाह के मुताबिक इस दिन ट्रेडर्स को हाई-अलर्ट पर रहना चाहिए। वहीं उन्होंने अपनी वीकली मार्केट रिपोर्ट में कुछ खास समय और स्तर बताए हैं। इसके अलावा रिटेल और थोक महंगाई दर के आंकड़े, पहली तिमाही के कंपनियों के नतीजे से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे। पढ़ें पूरी एनालिसिस

More From Author

सावन का पहला सोमवार आज:काशी में बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक के लिए केवल 1 सेकेंड का वक्त; देवघर में 8KM लंबी लाइन

ट्रम्प बोले-पुतिन दिन में मीठी बातें,रात में बमबारी करते हैं:यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल भेजने का ऐलान; नाटो चीफ से जल्द मुलाकात करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *