सावन का पहला सोमवार आज:काशी में बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक के लिए केवल 1 सेकेंड का वक्त; देवघर में 8KM लंबी लाइन

सावन महीने का आज पहला सोमवार है। सभी ज्योतिर्लिंगों के अलावा देश के छोटे-बड़े सभी शिव मंदिरों में जलाभिषेक जारी है। रविवार रात से ही मंदिरों के बाहर भक्तों की भीड़ जमा है। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के तड़के सुबह 2.30 बजे मंदिर के कपाट खोले गए। इसके बाद सभा मंडप में वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन किया गया, फिर भगवान से आज्ञा लेकर चांदी का पट खोला गया। यूपी के वाराणसी में तड़के 4 बजे मंगला आरती हुई। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोले गए। बारिश के बीच रात में ही मंदिर के बाहर कांवड़ियों की 3 किमी लंबी लाइन लग गई। यहां भक्तों को जलाभिषेक के लिए सिर्फ 1 सेकेंड का समय मिल रहा। करीब 50 हजार यादव बंधु भी केदारघाट से जल भर कर बाबा का जलाभिषेक करने के लिए निकले हैं। अब तक 2 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर चुके हैं। झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर के आज सुबह 3 बजे मंदिर के गेट खोले गए। 4 बजे से कांवरियों ने जल चढ़ाना शुरू किया। हर मिनट में 180 लोग मंदिर के अंदर अरघा में जल चढ़ा रहे हैं। अब तक 30 हजार से अधिक श्रद्धालु जल चढ़ा चुके हैं। आज 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के जल चढ़ाने का अनुमान है। मंदिर से बाहर 8KM लंबी लाइन लगी है। सावन सोमवार के पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे के ब्लॉग से गुजर जाएं

More From Author

अंडरगार्मेंट्स में कैमरा छिपाकर PWD सब-इंजीनियर परीक्षा में नकल:ऑटो में बैठकर वॉकी-टॉकी से आंसर बता रही थी बहन; लैपटॉप-हाईटेक वायरलेस डिवाइस, माइक-रिसीवर जब्त

सेंसेक्स 350 अंक गिरकर 82,150 पर कारोबार कर रहा:निफ्टी भी 100 अंक लुढ़का; IT, मीडिया और फार्मा शेयरों में बिकवाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *