क्या ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ेंगे शुभमन:एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के करीब; 190 रन बनाकर गावस्कर से आगे निकल जाएंगे

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड में इतिहास रचने के करीब हैं। वे 2 ही टेस्ट में 3 शतक लगाकर 585 रन बना चुके हैं। 3 टेस्ट में 390 रन और बनाते ही शुभमन एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन जाएंगे। इस मामले में वे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डोनाल्ड ब्रैडमैन का 95 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे। वहीं शुभमन को एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला भारतीय भी बन सकते हैं। इस मामले में वे सुनील गावस्कर का 54 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ेंगे। इतना ही नहीं, वे इंग्लैंड में एक सीरीज में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय भी बन सकते हैं। स्टोरी में जानिए शुभमन 3 बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के कितने करीब हैं… इंग्लैंड में टॉप स्कोरर बनने से 18 रन दूर शुभमन ने 2 ही टेस्ट में 585 रन बना दिए हैं। वे इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बनने से महज 18 रन दूर हैं। 603 रन बनाते ही वे राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने 2002 में 3 शतक लगाकर 602 रन बनाए थे। शुभमन 9 रन और बनाते ही इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान भी बन जाएंगे। इस मामले में वे विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ेंगे। जिन्होंने 2018 में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे बॉलर्स के खिलाफ 593 रन बनाए थे। 190 रन बनाते ही गावस्कर को पीछे कर देंगे शुभमन गिल 190 रन और बनाते ही एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय भी बन जाएंगे। इस मामले में वे सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ेंगे, जिन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 ही टेस्ट में 774 रन बना दिए थे। इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड बनाने वाला भारतीय बनने के लिए शुभमन को 128 रन ही चाहिए। वे 713 रन बनाते ही यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, जिन्होंने पिछले साल ही घरेलू कंडीशन में 712 रन बनाए थे। 148 रन बनाते ही कप्तानी का रिकॉर्ड बनाएंगे शुभमन गिल 148 रन और बनाते ही एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान भी बन जाएंगे। इस मामले में वे सुनील गावस्कर का 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ेंगे। जिन्होंने 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 टेस्ट में 732 रन बनाए थे। शुभमन 71 रन और बनाते ही इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान भी बन जाएंगे। इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ेंगे, जिन्होंने 2016 में घरेलू कंडीशन में ही 655 रन बनाए थे। एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान भी डॉन ब्रैडमैन ही हैं। उन्होंने 1936-37 की ऐशेज में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट में 810 रन बनाए थे। यह ब्रैडमैन की भी कप्तानी में पहली ही टेस्ट सीरीज थी। गिल 225 रन बनाते ही इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे। बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 रन शुभमन गिल बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 टेस्ट रन का रिकॉर्ड भी बना सकते हैं। यह रिकॉर्ड भी ब्रैडमैन के नाम है, जिन्होंने 11 पारियों में 1000 रन बनाए थे। शुभमन को 6 पारियों में 415 रन और चाहिए। भारतीय कप्तानों में सुनील गावस्कर के नाम यह रिकॉर्ड है, जिन्होंने 14 पारियों में एक हजार रन पूरे किए थे। 390 रन बनाते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लेंगे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान व दिग्गज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ने 1930 में इंग्लैंड में ही 5 टेस्ट खेलकर 974 रन बनाए थे। शुभमन को डॉन से आगे निकलने के लिए 3 टेस्ट में 390 रन चाहिए। एक टेस्ट सीरीज में 900 रन बनाने का रिकॉर्ड ब्रैडमैन के अलावा इंग्लैंड के वॉली हैमंड के नाम ही है। जिन्होंने 1928-29 में ऑस्ट्रेलिया जाकर 908 रन बनाए थे। शुभमन ने 2 टेस्ट में 3 शतक लगाए शुभमन गिल एक सीरीज में सबसे ज्यादा टेस्ट सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड भी बना सकते हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्लाइव वालकॉट के नाम है। जिन्होंने 1955 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 शतक लगाए थे। गिल 3 टेस्ट में 3 शतक लगाकर इस रिकॉर्ड को बना सकते हैं। शुभमन बतौर टेस्ट कप्तान अपनी पहली ही सीरीज खेल रहे हैं। लीड्स में पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 147 रन बनाए थे। हालांकि, वे टीम को मुकाबला नहीं जिता सके। शुभमन ने वापसी की और दूसरे टेस्ट में 269 और 161 रन की पारियां खेल दीं। उन्होंने मैच में 430 रन बनाकर टीम को जिताया और सीरीज भी 1-1 से बराबर करवाई। तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स स्टेडियम में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लंदन के द लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर शुरुआती 2 टेस्ट की तरह यहां भी बैटिंग के लिए आसान पिच मिली तो शुभमन को सभी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। हालांकि, बॉलर्स के लिए मददगार पिच मिल गईं तो शुभमन को मुश्किल हो सकती है।

More From Author

पुराने वाहनों को 1 नवंबर से नहीं मिलेगा फ्यूल:दिल्ली सहित 5 शहरों में नियम लागू होगा; पहले 1 जुलाई से बैन लगना था

शराब घोटाला…आबकारी अफसरों ने 88 करोड़ कमाए:नोहर सिंह को 11 करोड़ मिले, नवीन तोमर ने 39, मजूश्री ने 25 प्रॉपर्टी खरीदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *