पहलगाम हमले के खिलाफ ब्राजील का भारत को सपोर्ट:आतंकवाद को लेकर जीरो टॉलरेंस पर सहमति; PM मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च सम्मान मिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भारत का समर्थन करने के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को धन्यवाद कहा। दोनों देशों ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस और जीरो डबल स्टैंडर्ड की नीति पर सहमति जताई। इसके साथ ही रक्षा सहयोग बढ़ाने और डिफेंस सेक्टर को एकजुट करने पर भी जोर दिया। राष्ट्रपति सिल्वा ने भारत-ब्राजील संबंधों को मजबूत करने के लिए पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित किया। मई 2014 में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद से पीएम मोदी को किसी विदेशी सरकार की तरफ से दिया गया यह 26वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है। दोनों देशों ने तीन समझौते पर साइन किए दोनों देशों ने तीन समझौतों पर साइन किए, जिनमें आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ सहयोग, डिजिटल टेक्नीक को लेकर साझेदारी और रिन्युएबल एनर्जी शामिल हैं। इसके अलावा तीन और समझौते जल्द साइन होंगे, जिनमें एग्रीकल्चर रिसर्च, आपस में सीक्रेट जानकारी शेयर और इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी शामिल हैं। पीएम मोदी ने भारत-मर्कोसुर ट्रेड समझौते को आगे बढ़ाने के लिए ब्राजील से समर्थन मांगा। उन्होंने राष्ट्रपति लूला को भारत आने का न्योता दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। पीएम मोदी 2 जुलाई से 5 देशों के दौरे पर हैं, अब तक वे घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना और ब्राजील का दौरा कर चुके हैं। अब वे नामीबिया दौरे के लिए रवाना होंगे। 5 साल में 20 अरब डॉलर के आपसी ट्रेड का टारगेट पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें ब्राजील का सर्वोच्च सम्मान मिलना 140 करोड़ भारतीयों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि दोनों देशों ने अगले पांच साल में द्विपक्षीय व्यापार को 20 अरब डॉलर (1.70 लाख करोड़ रुपए) तक ले जाने का टारगेट रखा है। पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में कहा- फुटबॉल ब्राजील की आत्मा है, तो क्रिकेट भारतीयों का जुनून। चाहे गेंद बाउंड्री पार जाए या गोलपोस्ट में, 20 अरब डॉलर की साझेदारी मुश्किल नहीं है।” उन्होंने एनर्जी सेक्टर में बढ़ते सहयोग पर जोर देते हुए कहा कि पर्यावरण और क्लीन एनर्जी दोनों देशों की प्राथमिकता है। पीएम मोदी ने COP 30 बैठक के लिए राष्ट्रपति लूला को बधाई दी। उन्होंने डिफेंस सेक्टर में बढ़ते सहयोग को आपसी विश्वास का प्रतीक बताया और कहा कि दोनों देश अपनी डिफेंस सेक्टर को एकजुट करने की कोशिश जारी रखेंगे। मोदी के स्टेट विजिट की 7फुटेज… ब्राजीलिया में मोदी का इंडियन क्लासिकल डांस से स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स समिट में शामिल होने के बाद मंगलवार की सुबह ( भारतीय समयानुसार) रियो डी जनेरियो से ब्राजील की राजधानी ब्राजीलिया पहुंचे थे। यहां पर उनका स्वागत शिव तांडव स्तोत्र और भारतीय शास्त्रीय नृत्य से किया गया था। भारतीय PM 2 जुलाई से 10 जुलाई तक 5 देशों की यात्रा पर हैं। अब तक वे घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना का दौरा कर चुके हैं। फिलहाल वे ब्राजील दौरे पर हैं और यहां से नामीबिया जाएंगे। मोदी के ब्राजीलिया विजिट की 4 तस्वीरें… PM मोदी के सम्मान में रंग-बिरंगे परिधानों में सजे कलाकारों ने पारंपरिक सांबा रेगे नृत्य की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर इसकी सराहना भी की। पीएम मोदी ने कहा कि यह प्रस्तुति ब्राजील के समृद्ध विरासत को दर्शाती है। PM मोदी सोमवार को जलवायु सम्मेलन में शामिल हुए PM मोदी ने सोमवार को ब्रिक्स सम्मेलन में पर्यावरण, जलवायु सम्मेलन (COP-30) और वैश्विक स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर चर्चा की थी। उन्होंने कहा था कि लोगों और धरती का स्वास्थ्य एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है। मोदी ने कहा- कोरोना महामारी ने दिखा दिया कि बीमारी किसी पासपोर्ट या वीजा की मोहताज नहीं होती और इसका समाधान भी सबको मिलकर ही निकालना होता है। इसलिए, हमें अपने ग्रह को स्वस्थ रखने के लिए मिलकर कोशिश करनी होगी। —————————————– यह खबर भी पढ़ें… मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च सम्मान मिला:अबतक 26 इंटरनेशनल अवॉर्ड; PM बोले- 5 साल में आपसी ट्रेड ₹1.70 लाख करोड़ करने का टारगेट भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार को ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित किया। यह पुरस्कार पीएम मोदी को भारत-ब्राजील के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और ग्लोबल मंचों पर सहयोग बढ़ाने के लिए दिया गया। मई 2014 में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद से पीएम मोदी को किसी विदेशी सरकार की तरफ से दिया गया यह 26वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

More From Author

फीचर आर्टिकल:फ्लिपकार्ट पर अमेजन के लोग कर रहे हैं जमकर शॉपिंग, क्या है इसके पीछे की असली कहानी?

मोदी नामीबिया रवाना, भारत में चीते यही से लाए गए:27 साल बाद यहां जाने वाले भारतीय PM, समुद्री हीरों के ट्रेड पर बात कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *