पटना सिटी के मालसलामी इलाके में मंगलवार सुबह 4 बजे एनकाउंटर में एक अपराधी ढेर हुआ है। बिहार के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस पूछताछ के लिए विकास उर्फ राजा के घर पहुंची थी। इसी दौरान राजा ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में विकास ढेर हो गया। पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने बताया- ‘सुबह 4 बजे एनकाउंटर हुआ है। अभी राजा का खेमका हत्याकांड मामले से कनेक्शन सामने नहीं आया है।’ राजा पर पहले से कई मामले दर्ज थे। कई हत्याओं में भी उसका नाम सामने आ चुका था। वो शूटर भी था, इसलिए पुलिस खेमका हत्याकांड में उससे पूछताछ के लिए पहुंची थी। सोमवार को शूटर उमेश उर्फ विजय को गिरफ्तार किया था इससे पहले सोमवार को पुलिस ने शूटर उमेश उर्फ विजय को गिरफ्तार किया था। उमेश को मालसलामी इलाके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की पूछताछ में उमेश ने बताया कि 10 लाख में गोपाल खेमका के मर्डर सुपारी दी गई थी। उसे हत्या की एवज में 1 लाख रुपए दिए गए। उमेश पटना सिटी इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने गंगा किनारे के इलाके से हथियार भी बरामद कर लिया है। उमेश राय उर्फ विजय दिल्ली में विजय के नाम से रहता था। वहां अपना नाम विजय बताता था। जिस दिन अजय वर्मा की गिरफ्तारी हुई, उसी दिन वो दिल्ली से लौटा था। गिरफ्तारी से पहले अजय वर्मा से मिला भी था। SIT की टीम जब उमेश के घर पहुंची, तब वह बच्चे को लेने स्कूल गया था। इसी बीच पुलिस ने उसे दबोच लिया। उमेश ने गाेली मारने के बाद अपने घर में छिपकर बैठा था। वह घर से कम ही निकल रहा था। उसके पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल बाइक, इसके बाद घर से पिस्टल, 80 कारतूस, दो मोबाइल और एक लाख कैश बरामद किया गया है। इसे गिरफ्तार करने के बाद पटना जंक्शन से भी पुलिस ने एक काे उठाया। उमेश की निशानदेही पर गोपाल खेमका मर्डर केस में कोतवाली थाना इलाके के उदयगिरी अपार्टमेंट में पुलिस और STF ने रेड की है। यहां से 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस की कार्रवाई अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 601 में हुई है। हाई प्रोफाइल मर्डर केस का मास्टरमाइंड तक पहुंचने में पुलिस जुटी है। उमेश और बाकी लोगों से पूछताछ जारी STF ने उमेश और हिरासत में लिए संदिग्धों से पूछताछ जारी है। गोपाल खेमका की हत्या किसके इशारे पर हुई? हत्या के पीछे क्या मकसद था? किसने सुपारी दी? पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि ताे कर दी है, लेकिन इस चर्चित हत्या के पीछे कौन-कौन हैं? इस बारे में कुछ भी बताने से मना कर रही है। मंगलवार काे पुलिस खुलासा करेगी। 24 जून काे दिल्ली से हत्या करने आया था उमेश, कारोबारी के फ्लैट में ठहरा था उमेश 24 जून काे ही दिल्ली से पटना आया था। उसी दिन STF ने अजय वर्मा समेत चार काे गिरफ्तार किया था। अजय की गिरफ्तारी से ठीक पहले उमेश उसी के साथ था। इस बात की जानकारी मिलने के बाद अजय पर पुलिस का शक गहरा गया। इसी वजह से STF गोपाल खेमका की हत्या के बाद दाे बार उससे पूछताछ करने गई। जेल में बंद कुख्यात नियाज से भी पूछताछ हुई। उमेश के संबंध नियाज से भी हैं। अजय के जेल जाने से पहले उमेश उससे क्यों मिला? यही नहीं उमेश गोपाल खेमका की हत्या करने के बाद उदय गिरि अपार्टमेंट में कारोबारी के फ्लैट में रुका था। वहां कुछ घंटे तक रुकने के बाद वह वहां से भागकर घर पहुंच गया। MLC का करीबी है शूटर, बाइक का नंबर भी हटाया सूत्रों का कहना है कि इस घटना से पहले ही उसने बाइक का नंबर हटा दिया था। CCTV के फुटेज काे पुलिस ने डेवलप किया तब उसकी पहचान हुई। पहचान हाेने के बाद उसका सुराग लगाने में पुलिस जुट गई। सूत्रों का कहना है कि उमेश एक MLC का भी करीबी है। अपार्टमेंट के गेट के सामने खेमका का मर्डर 4 जुलाई को पटना में गोपाल खेमका को उनके अपार्टमेंट के गेट के ठीक सामने अपराधी ने गोली मारी थी। खेमका गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास कटारुका निवास में रहते थे। आनन-फानन में परिजन उन्हें पटना के मेडिवर्सल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गोपाल खेमका शुक्रवार देर रात खुद गाड़ी ड्राइव करते हुए बांकीपुर क्लब से घर लौटे थे। वो जैसे ही अपार्टमेंट के पास पहुंचे, घात लगाए अपराधी ने सिर में गोली मार दी। अपराधी बाइक से आया था। हत्या का CCTV फुटेज भी सामने आया है। इसमें एक अपराधी उन्हें गोली मारकर भागते हुए दिखाई दे रहा है। गोपाल खेमका की हत्या और उसके बाद की 3 तस्वीरें देखिए… गांधी मैदान थाने से 300 मीटर दूर वारदात गांधी मैदान थाने से 300 मीटर दूर वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि 2 घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। परिजनों ने घटना की सूचना पटना पुलिस को देने की कोशिश की, लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। फिर ADG मुख्यालय कुंदन कृष्णन को फोन कर घटना की सूचना दी। इसके बाद पटना पुलिस हरकत में आई। JP सेतु के रास्ते सोनपुर की ओर भागा शूटर सूत्रों की मानें, तो सबसे पहले CCTV के फुटेज को खंगाला गया। उसमें अपराधी अपनी गाड़ी से फ्रेजर रोड की तरफ जाते हुए दिखा। इसके बाद वो एसपी वर्मा रोड, आयकर गोलंबर, आर ब्लॉक होते हुए अटल पथ पहुंचा। फिर JP सेतु के रास्ते सोनपुर की ओर फरार हो गया। इस हत्याकांड में 3 से 4 अपराधियों का नेटवर्क काम कर रहा था। किसे खेमका को शूट करना है। कौन शूटर को बचाकर निकालेगा। किस रूट से भागना है और कहां पहुंचना है, ये सब पहले से लॉक था। अपराधियों ने जो प्लानिंग की थी, मर्डर के बाद उसे ठीक वैसे ही अंजाम दिया। इसी प्लानिंग की वजह से ही वो अब तक पुलिस गिरफ्त से दूर है। ———————- ये खबर भी पढ़ें पटना में गोपाल खेमका का अंतिम संस्कार,बेटे ने दी मुखाग्नि:कारोबारी के घर के बाहर से एक संदिग्ध पकड़ा गया, हर मूवमेंट पर रख रहा था नजर बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका का आज यानी रविवार को पटना के गुलबी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। छोटे बेटे गौरव खेमका ने पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। पिता की हत्या की खबर सुनकर स्कॉटलैंड से बेटी गरिमा खेमका घर पहुंचीं और पिता के शव से लिपटकर रो पड़ीं। गोपाल खेमका के घर के बाहर से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। जब शव यात्रा निकल रही थी तो यह संदिग्ध वहीं मौजूद था। हर गतिविधि पर इसकी नजर थी। DSP लॉ एंड ऑर्डर को युवक की गतिविधि संदिग्ध लगी, उसके बाद उसे हिरासत में लेकर गांधी मैदान थाने लाया गया। जहां उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। पूरी खबर पढ़ें
