छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तुलना बाबा साहब अंबेडकर से की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पूरी तरह से डूब गया है। ऐसे समय में खड़गे साहब का आना संजीवनी है। मैं तो यहां तक कहता हूं कि खड़गे बाबा साहब के दूसरे अवतार के रूप में आए हैं। अमरजीत भगत के इस बयान पर भाजपा विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे की तुलना संविधान निर्माता से करना बाबा साहब डॉ. अंबेडकर का अपमान है। खुशवंत ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से भगत को पार्टी से बाहर करने की मांग की है। कांग्रेस में चापलूसी का बहुत पुराना इतिहास भाजपा विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि कांग्रेस में चापलूसी का बहुत पुराना इतिहास है। पं. नेहरू ने जिस डॉ. अंबेडकर को चुनाव में हराकर अपमानित किया, उसी कांग्रेस के एक नेता ने आज खड़गे को बाबा साहेब का अवतार बताकर डॉ. अंबेडकर का अपमान किया। खुशवंत ने कहा कि व्यक्ति पूजा और परिवार-परिक्रमा जिन कांग्रेसियों की अब कुल जमा राजनीतिक हैसियत और नियति रह गई हो, उन लोगों से राष्ट्र के महापुरुषों के सम्मान की कोई उम्मीद करना तो बेमानी है, लेकिन इस तरह महापुरुषों को अपमानित किया जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कदम-कदम पर संविधान की आत्मा को कांग्रेस कुचल रही खुशवंत साहेब ने कहा कि कदम-कदम पर संविधान की आत्मा को कांग्रेस कुचल रही है। कांग्रेस लगातार डॉ. अंबेडकर को संविधान सभा से लेकर उनके राजनीतिक जीवन में अपमानित करती रही है। अब तो खड़गे को डॉ. अंबेडकर का अवतार बताकर पूर्व मंत्री भगत ने सारी हदें ही पार कर दी हैं। खुशवंत साहब ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से सवाल किया है। उन्होंने पूछा है कि क्या वे भी भगत के बयान से सहमत हैं? अगर नहीं, तो वे भगत के खिलाफ क्या कार्रवाई करने जा रहे हैं? खड़गे और बैज के साथ-साथ भगत को भी इस शर्मनाक बयान के लिए बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सोमवार को रायपुर में आयोजित ‘किसान, जवान और संविधान’ जनसभा में शामिल होने पहुंचे थे। इसी को लेकर पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बयान दिया था, जिसे लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है। …………………………………………….. खड़गे से संबंधित इस खबर को भी पढ़ें…. खड़गे बोले- नीतीश-नायडू की टांगों पर चल रहे मोदी: रायपुर में कहा- हर जगह गरीबों को लूट रहे, कांग्रेस कार्यकर्ता मर-मिटने को तैयार रायपुर में आयोजित ‘किसान, जवान और संविधान’ जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- मोदी दो टांगों से चल रहे हैं। मोदी की एक टांग आंध्र की टीडीपी है और दूसरी बिहार के नीतीश कुमार। इनमें से कोई भी हिली तो मोदी जी गिर जाएंगे। खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार भय और झूठ फैलाकर देश पर राज कर रही है। ये लोग हर जगह मिलकर गरीबों को लूटने और डराने का काम कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस का कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है, मर-मिटने को तैयार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में जो जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गईं, उन्हें भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है। 67 नई शराब की दुकानें खोल दीं और नकली शराब बेचने का धंधा शुरू कर दिया। ये लोग सिर्फ कारोबार के नाम पर समाज को खोखला कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…
