बलादौबाजार कलेक्टर से मिलने 5KM पैदल चले छात्र-छात्राएं,VIDEO:एकलव्य आवासीय स्कूल के स्टूडेंट्स बिजली-पानी-भोजन की समस्या से परेशान, पुलिस-प्रशासन ने रोका नहीं माने

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में स्कूली छात्र-छात्राएं अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मिलने 5 किमी पैदल चले। उन्हें पुलिस-प्रशासन ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वो माने नहीं। फिर प्रशासन ने 4 छात्रों को कलेक्टर दीपक सोनी से मिलवाया। मामला सोनाखान स्थित एकलव्य आवासीय स्कूल का है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह 7 बजे स्टूडेंट बिजली, पानी और भोजन की समस्या को लेकर बस से 70 किमी के सफर पर निकल पड़े। जैसे ही जिला प्रशासन को जानकारी मिली, तो कसडोल एसडीएम रामरतन दुबे, आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त सूरजदास मानिकपुरी और पुलिस ने नाकेबंदी कर छात्रों को रोकने का प्रयास किया। छात्रों के पीछे-पीछे चलती रही टीम समझाइश के बावजूद छात्र नहीं माने और पैदल ही बलौदाबाजार की ओर चल पड़े। छात्रों के पीछे एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस की टीम भी चलती रही। छात्र करीब 5 किलोमीटर चलकर डोंगरीडीह गांव में रुके। उनकी मांग थी कि वे अपनी समस्याएं सीधे कलेक्टर के सामने रखेंगे। हालांकि, बाद में कसडोल एसडीएम सरकारी वाहन से 4 छात्रों को बैठाकर कलेक्ट्रेट ले गए। जहां छात्रों ने कलेक्टर से मिलकर अपनी बात रखी। समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन होगा छात्रों के अभिभावकों का कहना है कि बिजली, पानी और भोजन की समस्या पिछले 3-4 साल से बनी हुई है। हर साल केवल आश्वासन मिलता है, समाधान नहीं। अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। कलेक्टर ने समस्याओं को हल करने दिए निर्देश इस मामले में कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि, बच्चों की समस्या बिजली, पानी और अंक सूची में त्रुटि का था। जिसको लेकर आज बच्चे आए थे, तो उनका बिजली पानी की समस्या का तत्काल निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि, जंगल से होकर बिजली गुजरी है, इसलिए बारिश के समय समस्या हो जाती है। वहीं, कुछ बच्चों के बोर्ड के अंकसूची में त्रुटि है। जिसे संस्था प्रमुख के माध्यम से सुधारने के लिए भेजा जा चुका है। प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा था- पालक समिति अध्यक्ष वहीं, पालक समिति अध्यक्ष मनोहर सिंह ध्रुव का कहना है कि, तीन चार साल पहले बच्चों के अंक सूची का त्रुटि सुधार आज तक नहीं हुआ है। जब बिजली बंद होती है, तो बिजली, पानी और खाने सबकी समस्या हो जाती है। जिसे प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा। इसी बात को लेकर आज कलेक्टर से मिलकर अवगत कराया गया है।

More From Author

498 तकनीशियन-III पदों पर होगी भर्ती:अजमेर डिस्कॉम को राज्य सरकार से मिली मंजूरी, जल्द शुरू होगा प्रोसेस

मोहर्रम का दसवां दिन, यौमे आशूरा:कोरबा में बारिश के बीच निकले ताजिए, करबला में किया विसर्जन; मुस्लिम समाज ने किया वृक्षारोपण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *