रायपुर में तोमर-ब्रदर्स के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी:संपत्ति की जा सकती है कुर्क, महीनेभर से हैं फरार,कर्ज देकर अधिक ब्याज में वसूलते थे पैसे

छत्तीसगढ़ के रायपुर में तोमर ब्रदर्स के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। अब पुलिस आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने करने की कार्रवाई भी कर सकती है। महीने भर से ज्यादा समय से रोहित सिंह तोमर और वीरेंद्र सिंह तोमर फरार चल रहे हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाशी के लिए कई राज्यों में टीम भी भेजी थी। लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई। दरअसल, पुरानी बस्ती पुलिस ने 2 दिन पहले ही कारोबारी गजानंद सिंह की शिकायत पर रोहित तोमर, दिव्यांश तोमर, आकाश मिश्रा और योगेश सिन्हा के खिलाफ अवैध वसूली, धमकी और छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है। इसके पहले भी अलग-अलग लोगों की शिकायत पर करीब आधा दर्जन FIR हो चुकी है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई देखकर पीड़ित पहुंच रहे थाना हिस्ट्रीशीटर तोमर भाइयों के कई लोग शिकार हैं। आरोपियों और उनके गुर्गों का खौफ पीड़ितों को इस कदर था कि उनके शहर में रहते हुए शिकायत देने नहीं पहुंच रहे थे। पुलिस ने वीरेंद्र और रोहित पर जब से कार्रवाई शुरू की है, तब से पीड़ितों के मन में डर खत्म हो गया है। इसके पहले पुरानी बस्ती थाना में नारायणपुर जिले के पीड़ित ने आरोपी रोहित तोमर के खिलाफ एक पीड़ित ने शिकायत की थी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि, उसने 10 लाख रुपए कर्ज लिया था और ब्याज सहित 1 करोड़ 10 लाख रुपए दिए। पीड़ित पहुंच रहे हैं थाने-CSP राजेश देवांगन हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के खिलाफ जांच कर रहे पुरानी बस्ती CSP राजेश देवांगन ने बताया कि, आरोपियों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद अब तक 6 केस दर्ज किया गया है। आरोपी वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर फरार है, उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों की जमानत रद्द करने के लिए भी अपील की है। पुलिस ने सिर मुंडवाकर निकाला था जुलूस बता दें कि, एक साल पहले रायपुर के हाइपर क्लब गोलीकांड के बाद पुलिस ने आरोपियों का सिर आधा मुंडवा कर जुलूस निकाला था। इस घटना में रोहित तोमर, विकास अग्रवाल, सारंग मांधान और अमित तनेजा गिरफ्तार हुए थे। जुलूस निकालने के दौरान उनके कपड़े भी फटे हुए थे। निगरानी गुंडा बदमाश में है रोहित तोमर सूदखोर रोहित तोमर निगरानी गुंडा बदमाश है। आरोपी के खिलाफ राजेंद्र नगर, तेलीबांधा, पुरानी बस्ती, कोतवाली और गुढियारी में 9 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। आरोपी सूदखोरी, मारपीट, ब्लैकमेल के मामले में जेल भी जा चुका है। सूदखोर रोहित गोल्डन मैन के नाम से जिले में मशहूर है। रसूखदारी बनी रहे, इसलिए आरोपी अपने गिरोह के साथ समय-समय पर कार्यक्रमों में भी दिखता है। ……………………………… इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… सूदखोर तोमर ने वसूले 50 लाख…धमकाने की कॉल-रिकॉर्डिंग: कहा-तुम्हारे मां-बाप को मार डालूंगा, गालियां भी दी, रायपुर के होटल-कारोबारी ने लिए थे 15 लाख रायपुर के बहुचर्चित सूदखोर रोहित तोमर और होटल कारोबारी गजानंद सिंह की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है, जिसमें रोहित तोमर कारोबारी को पैसे के लिए डरा रहा है। घर में घुसकर कारोबारी समेत मां-बाप को मार डालने की धमकी दे रहा है। मामला भनपुरी-खमतराई इलाके का है। पढ़ें पूरी खबर…

More From Author

ट्रम्प के गोल्फ क्लब के ऊपर उड़ा एयरक्राफ्ट:F-16 फाइटर जेट ने नो-फ्लाइंग जोन से बाहर निकाला; अमेरिकी राष्ट्रपति वीकेंड मना रहे थे

उद्धव गुट बोला- हम हिंदी विरोधी नहीं:इस भाषा के थोपे जाने के खिलाफ; स्टालिन ने कहा था- महाराष्ट्र पहुंची तमिलनाडु की हिंदी विरोधी लड़ाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *