मरवाही में भालुओं का हमला:बकरी चराने गई महिला को दो भालुओं ने किया घायल, बेटे ने भागकर बचाई जान

छत्तीसगढ़ के मरवाही वन परिक्षेत्र के चनाडोंगरी गांव में एक महिला पर दो भालुओं ने हमला कर दिया। घटना में बिरसिया बाई नाम की महिला के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई। घटना उस समय हुई जब बिरसिया बाई अपने 14 वर्षीय बेटे के साथ घर के पास बाड़ी में बकरी चरा रही थी। जंगल से भटककर आए दो भालुओं ने अचानक उन पर हमला कर दिया। हमला देखकर बच्चा मौके से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। स्थानीय लोगों ने तुरंत आपातकालीन सेवा को सूचित किया। घायल महिला को पहले मरवाही अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने डायल 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मरवाही क्षेत्र में यह भालुओं के हमलों की बढ़ती घटनाओं का एक और उदाहरण है। पिछले कुछ समय से भालुओं के गांवों की ओर आने से क्षेत्र में लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

More From Author

अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ से 32 की मौत:27 लड़कियां लापता, अभी भी बाढ़ का खतरा बरकरार; हेलिकॉप्टर-ड्रोन्स से तलाश जारी

शुभमन 1 टेस्ट में 430 रन बनाने वाले पहले भारतीय:भारत ने पहली बार हजार रन बनाए, गिल ने 11 छक्के लगाए; टॉप रिकॉर्ड्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *