छत्तीसगढ़ के मरवाही वन परिक्षेत्र के चनाडोंगरी गांव में एक महिला पर दो भालुओं ने हमला कर दिया। घटना में बिरसिया बाई नाम की महिला के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई। घटना उस समय हुई जब बिरसिया बाई अपने 14 वर्षीय बेटे के साथ घर के पास बाड़ी में बकरी चरा रही थी। जंगल से भटककर आए दो भालुओं ने अचानक उन पर हमला कर दिया। हमला देखकर बच्चा मौके से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। स्थानीय लोगों ने तुरंत आपातकालीन सेवा को सूचित किया। घायल महिला को पहले मरवाही अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने डायल 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मरवाही क्षेत्र में यह भालुओं के हमलों की बढ़ती घटनाओं का एक और उदाहरण है। पिछले कुछ समय से भालुओं के गांवों की ओर आने से क्षेत्र में लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
