अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ से 32 की मौत:27 लड़कियां लापता, अभी भी बाढ़ का खतरा बरकरार; हेलिकॉप्टर-ड्रोन्स से तलाश जारी

अमेरिका के टेक्सास राज्य में शुक्रवार को भारी बारिश के बाद ग्वाडालूप नदी में अचानक आई बाढ़ से अब तक 32 लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 27 लड़कियां लापता है। ग्वाडालूप नदी के पास लड़कियों का समर कैंप था, जो बाढ़ की चपेट में आ गया। अधिकारियों ने बताया कि महज 45 मिनट में नदी का जलस्तर 26 फीट (8 मीटर) बढ़ गया, जिससे घर और गाड़ियां बह गईं। मौसम विभाग के मुताबिक अभी भी बाढ़ का खतरा बरकरार है। हेलिकॉप्टर, नाव और ड्रोन्स से लापता लड़कियों की तलाश की जा रही है। कई और लोगों के लापता होने की आशंका है। टेक्सास के गवर्नर डैन पैट्रिक ने बताया कि रेस्क्यू टीम काम कर रही है। जिसमें नौ बचाव दल, 14 हेलिकॉप्टर और 12 ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। अभी तक 850 से ज्यादा लोगों को बचाया भी गया है। कर्विल के पास कैंप मिस्टिक, जो एक लड़कियों का समर कैंप है, पूरी तरह बाढ़ में डूब गया। कैंप में मौजूद 750 लड़कियों को बचाया गया है। कैंप में बिजली नहीं है और कई बच्चे अभी भी रेस्क्यू का इंतजार कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि कितने लोग लापता हैं, इसका सटीक आंकड़ा बताना मुश्किल है। टेक्सास में बाढ़ के बाद की तस्वीरें देखिए… ….. अभी भी अचानक बाढ़ का खतरा बरकरार टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने बाढ़ के हालात को देखते हुए इमरजेंसी हालात की चेतावनी बरकरार रखा है। ग्रेग एबॉट ने कहा- हम लापता लोगों की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यह ऑपरेशन लगातार 24 घंटे तक चलता रहेगा। हम हर एक को ढूंढ निकालेंगे। वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों के मुताबिक, टेक्सास के सैन एंटोनियो के आसपास भारी बारिश के बीच 1,000 से ज्यादा रेस्क्यू वर्कर्स लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। फ्लैश फ्लड (अचानक बाढ़) की चेतावनी अभी बनी हुई है। बाढ़ से 2600 घरों की बिजली गुल बारिश की वजह से नदी ने लोकल नाले और जलमार्गों को उफान पर ला दिया, जिससे सड़कें डूब गईं। ट्रेलर और वाहन बह गए। सैन एंटोनियो की इमरजेंसी टीमों ने हेलिकॉप्टर और ड्रोन के जरिए तलाश और बचाव कार्य शुरू किया है। इलाके में मौजूद लोगों ने लोकल मीडिया को बताया कि बाढ़ का पानी अचानक आया और उन्हें पेड़ों पर चढ़कर जान बचानी पड़ी। बाढ़ की वजह से बिजली लाइनें गिर गईं और कर्विल के आसपास के इलाकों में लगभग 2,600 घरों की बिजली गुल हो गई। ——————————- यह खबर भी पढ़ें… अमेरिका में भीषण तूफान, 21 लोगों की मौत:6.50 लाख घरों की बिजली गुल; केंटकी और मिसौरी समेत 12 राज्यों में असर अमेरिका में भीषण तूफान से पिछले 48 घंटों में 21 लोगों की मौत हो गई। इसका मिसौरी और दक्षिण-पूर्वी केंटकी समेत 7 राज्यों में सबसे ज्यादा असर हुआ है। 21 में से 14 मौतें केंटकी में जबकि 7 मौतें मिसौरी राज्य में हुईं। यहां पढ़ें पूरी खबर…

More From Author

मोदी BRICS समिट के लिए ब्राजील रवाना:पहली बार 11 सदस्य देश बैठक करेंगे; 12वीं बार शामिल होंगे PM, अगले दिन राजकीय दौरा करेंगे​​​

मरवाही में भालुओं का हमला:बकरी चराने गई महिला को दो भालुओं ने किया घायल, बेटे ने भागकर बचाई जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *