जॉब एजुकेशन बुलेटिन:DSSSB में ग्रेजुएट्स की 2119 भर्तियां, नेवी में 1100 वैकेंसी; ICAI CA रिजल्‍ट कल जारी होंगे

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात DSSSB की 2119 भर्तियों और इंडियन नेवी की 1100 वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में बात पीएम मोदी के अर्जेंटीना दौरे और डी गुकेश के रैपिड चेस चैंपियन बनने की। टॉप स्टोरी में जानकारी ICAI CA रिजल्‍ट डेट की। करेंट अफेयर्स 1. डी. गुकेश ने सुपर यूनाइटेड रैपिड शतरंज खिताब जीता 4 जुलाई को मौजूदा चेस वर्ल्ड चैंपियन डी. गुकेश ने सुपर यूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट में रैपिड शतरंज खिताब जीता। ये टूर्नामेंट क्रोएशिया के जाग्रेब में हो रहा है और ग्रैंड चेस टूर 2025 का हिस्सा है। गुकेश ने इसी टूर्नामेंट में वर्ल्‍ड नंबर 1 मैग्‍नस कार्लसन को भी हराया है। 2. पीएम मोदी अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे 5 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की यात्रा के तीसरे चरण में अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे। पीएम मोदी अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के निमंत्रण पर ये यात्रा कर रहे हैं। इस दौरान भारत-अर्जेंटीना के बीच डिफेंस, एग्रीकल्चर, एनर्जी, परमाणु सहयोग, व्यापार, निवेश और लीथियम सप्लाई पर चर्चा होगी। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. DSSSB ने 2119 पदों पर भर्ती निकाली दिल्‍ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड यानी DSSSB ने जेल वार्डन समेत अन्‍य के 2119 पदों पर भर्ती निकाली है। 18 से 27 साल तक के इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स 7 अगस्‍त तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को पद के अनुसार 1,51,000 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 2. इंडियन नेवी में ग्रुप C के 1100 पदों पर भर्ती इंडियन नेवी में ग्रुप C के 1100 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। 18 से 45 साल तक के ग्रेजुएट्स 18 जुलाई तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स के लिए सैलरी जारी नहीं की गई है। कैंडिडेट्स joinindiannavy.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. BPSC 71वीं CCE प्रीलिम्‍स परीक्षा स्‍थगित बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC ने 71वीं CCE प्रीलिम्‍स परीक्षा स्‍थगित कर दी है। ये परीक्षा 10 सितंबर को आयोजित की जानी थी। अब ये परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती की मदद से 1298 रिक्तियां भरी जानी हैं। नोटिस bpsc.bihar.gov.in पर जारी किया गया है। 2. ICAI CA रिजल्‍ट 6 जुलाई को जारी होंगे ICAI CA मई परीक्षाओं के रिजल्‍ट कल 6 जुलाई को जारी होंगे। CA फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स के रिजल्‍ट जारी होंगे। कैंडिडेट्स icai.nic.in पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें… ————————— सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

More From Author

NTA के एग्जाम्स में 5 साल में 1465 सवाल गलत:CUET UG के ही 901 सवाल ड्रॉप हुए; बोनस मार्क्‍स से बन रही मेरिट

PM मोदी ने अर्जेंटीना के नेशनल हीरो को श्रद्धांजलि दी:सैन मार्टिन ने 3 देशों को आजादी दिलाई थी; प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति जेवियर से मुलाकात की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *