सेंसेक्स 200 अंक ऊपर 83,900 पर कारोबार कर रहा:निफ्टी भी 50 अंक चढ़ा; IT, मेटल और फार्मा शेयरों में तेजी

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधवार, 2 जुलाई को सेंसेक्स 200 अंक ऊपर 83,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 50 अंक की तेजी है, ये 25,600 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी है। इंफोसिस, टेक महिंद्रा और TCS में 1% से ज्यादा की तेजी है। HDFC, बजाज फिनसर्व और इटरनल (जोमैटो) नीचे हैं। निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में तेजी है। NSE का IT इंडेक्स 1.54% चढ़ा है। मेटल और फार्मा में भी तेजी है। FMCG और सरकारी बैंकों में मामूली गिरावट है। एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार 1 जुलाई को घरेलू निवेशकों ने ₹771 करोड़ के शेयर खरीदे कल बाजार में रही थी मामूली तेजी हफ्ते को दूसरे कारोबारी दिन आज (मंगलवार, 1 जुलाई) सेंसेक्स 91 अंक चढ़कर 83,697 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 25 अंक की तेजी रही, ये 25,542 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 में तेजी और 18 में गिरावट रही। BEL, रिलायंस, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट 2.60% चढ़े। एक्सिस बैंक, ट्रेंट, इटरनल और टेक महिंद्रा 2% तक गिरे। निफ्टी के 50 शेयरों में से 26 शेयरों में गिरावट रही। NSE का मीडिया इंडेक्स 1.31% गिरा। IT, रियल्टी और ऑटो शेयरों में भी गिरावट रही। मेटल, फार्मा और सरकारी बैंकों के शेयरों में खरीदारी रही। ——————————- बाजार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… शेयर बाजार के लिए 30 जून की तारीख अहम: ट्रेडर्स को हाई-अलर्ट पर रहना चाहिए, 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल शेयर बाजार में इस हफ्ते का पहला कारोबारी दिन यानी, 30 जून अहम होने वाला है। वेल्थ-व्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हरशुभ शाह के मुताबिक इस दिन ट्रेडर्स को हाई-अलर्ट पर रहना चाहिए। वहीं उन्होंने अपनी वीकली मार्केट रिपोर्ट में कुछ खास समय और स्तर बताए हैं। इसके अलावा अमेरिका के आर्थिक आंकड़े से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे। चलिए समझते हैं कि इस हफ्ते बाजार में क्या हो सकता है… पढ़ें पूरी एनालिसिस…

More From Author

वर्चुअल सुनवाई के दौरान सीनियर एडवोकेट ने बीयर पी:गुजरात हाईकोर्ट का मामला, वकील पर कोर्ट की अवमामना का मामला शुरू

करियर क्लैरिटी:एग्रीकल्चर फील्ड में प्राइवेट-गवर्नमेंट जॉब के ढेरों ऑप्शन; जानें किस स्‍ट्रीम से इंजीनियरिंग करना बेहतर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *