थाइलैंड में कोर्ट ने PM को पद से हटाया:कंबोडिया के नेता बात करते हुए आर्मी चीफ की आलोचना की थी; अब डिप्टी PM पद संभालेंगे

थाईलैंड के संवैधानिक न्यायालय ने PM पाइतोंग्तार्न शिनावात्रा को उनके पद से सस्पेंड कर दिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने कंबोडिया के नेता हुन सेन से फोन पर संवेदनशील बातचीत की थी, जो लीक हो गई। इस बातचीत में उन्होंने थाई सेना के कमांडर की आलोचना की थी। इसे थाईलैंड में गंभीर मामला माना जाता है क्योंकि सेना का वहां काफी प्रभाव है। इस बातचीत के लीक होने के बाद देशभर में गुस्सा फैल गया था। कोर्ट ने उनके खिलाफ नैतिकता के उल्लंघन का मामला स्वीकार कर लिया है और अब जांच पूरी होने तक वह प्रधानमंत्री के पद पर काम नहीं कर सकेंगी। अब जब तक कोर्ट इस मामले पर अंतिम फैसला नहीं करता, तब तक सरकार डिप्टी पीएम चलाएंगे। खबर अपडेट हो रही है…

More From Author

सरकारी नौकरी:BSF में कॉन्स्टेबल सहित 123 पदों पर निकली भर्ती; एज लिमिट 52 साल, सैलरी 80 हजार से ज्यादा

बलरामपुर में उफनती नदी पार करते वक्त बहा युवक,मौत:बाढ़ में फंसे 3 पहाड़ी कोरवा को लोगों ने बचाया, मछली मारने गए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *