रायपुर में बस-हाइवा के बीच टक्कर, 3 यात्रियों की मौत:मरने वालों में एक महिला, 2 पुरुष, 6 घायल, जगदलपुर से आ रही थी गाड़ी

रायपुर में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मंगलवार सुबह जगदलपुर से रायपुर आ रही रॉयल बस (क्रमांक CG 04 E 4060) और हाइवा के बीच टक्कर हो गई। बस में सवार 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अभनपुर थाना क्षेत्र के केंद्री के पास यह हादसा हुआ। मरने वालों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की तस्वीरें देखिए- मृतकों की पहचान- घायलों के नाम अभनपुर में घायलों का चल रहा इलाज 6 घायलों में तीन लोगों का इलाज अभनपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है वहीं और तीन का सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है। ओवरटेकिंग के दौरान हादसे का अनुमान हादसा तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग के कारण हुआ बताया जा रहा है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

More From Author

सेंसेक्स 150 अंक ऊपर 83,750 पर कारोबार कर रहा:निफ्टी भी 50 अंक चढ़ा; NSE के रियल्टी, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में ज्यादा खरीदारी

सरकारी नौकरी:RITES में ग्रेजुएट्स और इंजीनियर के लिए निकली भर्ती; एज लिमिट 41 साल, सैलरी 2 लाख तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *