रास्ता भटकने से हुआ था मेक्सिकन नेवी शिप हादसा:न्यूयॉर्क में ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया था; 22 घायल, 2 की मौत… VIDEO

मेक्सिकन नेवी का शिप कुआउतेमोक शनिवार को अमेरिका के न्यूयॉर्क में ब्रुकलिन ब्रिज से टकरा गया था, इस हादसे में 22 लोग घायल हुए थे और 2 की मौत हो गई थी। जिनमें 11 की हालत गंभीर बनी हुई है। न्यूयॉर्क सिटी के इमरजेंसी मैनेजमेंट ऑफिस के प्रवक्ता ने बताया कि इस जहाज को साउथ की ओर न्यूयॉर्क हार्बर से बाहर जाना था, और रास्ते में ब्रुकलिन वॉटर फ्रंट पर फ्यूल भरवाने के लिए रुकना था। इसके बाद शिप को आइसलैंड जाना था, लेकिन रात करीब 8:30 बजे, जहाज गलत दिशा में चला गया और ब्रुकलिन ब्रिज के नीचे पहुंच गया, जहां इसे नहीं जाना था। शिप मैनहट्टन में पियर 17 से रवाना हुआ था, जो ब्रुकलिन ब्रिज के पास है। कुआउतेमोक पर 277 क्रू मेंबर थे। ब्रिज के डेक की ऊंचाई 127 फीट है, जबकि जहाज के टावर (मस्तूल) की ऊंचाई 158 फीट है। जहाज और ब्रिज के डेक की ऊंचाई में करीब 31 फीट का अंतर था, यही हादसे की वजह बना था। इस हादसे का पूरा वीडियो देखने के लिए ऊपर दी गई तस्वीर पर क्लिक करें…

More From Author

आकाशतीर बनाने वाली कंपनी BEL का मुनाफा 18% बढ़ा:चौथी तिमाही में ये ₹2,127 करोड़ रहा, डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन-मिसाइल को तबाह किया था

NCERT की 2.5 करोड़ की पायरेटेड किताबें जब्‍त:दिल्‍ली पुलिस ने 2 जगह छापेमारी की, 3 गिरफ्तार, 20 साल से चला रहे थे दुकान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *