इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) में 2,18,899 करोड़ रुपए की कुल कमाई की है। यह पिछले साल के मुकाबले 1.19% कम है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 2,21,533 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं, पिछली तिमाही के मुकाबले इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। कुल कमाई में से सैलरी, टैक्स, कच्चे माल की कीमत जैसे खर्चे निकाल दें तो कंपनी के पास 7,265 करोड़ रुपए शुद्ध मुनाफे (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट) के रूप में बचे। पिछली तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर के मुकाबले यह 153% ज्यादा है। वहीं, सालाना आधार (2024 के जनवरी-मार्च) पर 50.17% बढ़ा है। रेवेन्यू 1% घटकर ₹2.18 लाख करोड़ रहा चौथी तिमाही में इंडियन ऑयल ने अपने संचालन और प्रोडक्ट-सर्विस बेचकर 2,17,725 करोड़ रुपए का राजस्व यानी रेवेन्यू जनरेट किया। सालाना आधार पर यह 1% कम हुआ है। जनवरी-मार्च 2024 में कंपनी ने 2,19,876 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। तिमाही नतीजों में निवेशकों के लिए क्या? चौथी तिमाही में नतीजों के साथ इंडियन ऑयल ने अपने हर शेयरधारक को प्रति शेयर 3 रुपए डिविडेंड यानी लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनियां अपने मुनाफे के कुछ हिस्सा अपने शेयरहोल्डर्स को भी देती हैं, जिसे लाभांश कहा जाता है। कंपनी का रिजल्ट मार्केट एनालिस्ट्स की उम्मीद से बेहतर है। विश्लेषकों का अनुमान था कि मुनाफा कम होकर 21,500 करोड़ रुपए के आसपास रह सकता है। लेकिन ये उम्मीद से काफी बेहतर ₹7,265 करोड़ रहा। एक साल में 18% गिरा इंडियन ऑयल का शेयर चौथी तिमाही के नतीजों के बाद इंडियन ऑयल का शेयर आज यानी 30 अप्रैल को 1.08% चढ़कर 137.25 पर बंद हुआ। बीते 5 दिन में यह 1.10%, 6 महीने में 3.77% और एक साल में 18.71% गिरा है। वहीं, IOC के शेयर ने बीते एक महीने में 4.58% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल यानी 1 जनवरी के अब तक फ्लैट रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 1.95 लाख करोड़ रुपए है। 1964 में बनी थी इंडियन ऑयल, ये महारत्न कंपनी इंडियन ऑयल महारत्न नेशनल ऑयल कंपनी है। इसका गठन 1964 में इंडियन ऑयल कंपनी लिमिटेड और इंडियन रिफाइनरीज लिमिटेड के विलय के साथ किया गया था। इंडियन ऑइल ग्रुप भारत की 23 रिफाइनरियों में से 11 की मालिक है। इंडियन ऑयल की श्रीलंका, मॉरीशस, UAE, स्वीडन, अमेरिका और नीदरलैंड में सब्सिडियरी कंपनियां भी है। ———————- ये खबर भी पढ़ें… पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटने की उम्मीद कम: चौथी तिमाही में भारत पेट्रोलियम का मुनाफा 24% घटा, कमाई 4% कम हुई; ₹5 डिविडेंड देगी कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 1,27,658 करोड़ रुपए की कुल कमाई की है। यह पिछले साल के मुकाबले आधा (3.69%) कम है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 1,32,554 करोड़ रुपए की कमाई की थी। कुल कमाई में से सैलरी, टैक्स, कच्चे माल की कीमत जैसे खर्चे निकाल दें तो कंपनी के पास 3,214 करोड़ रुपए शुद्ध मुनाफे (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट) के रूप में बचे। यह 2024 के जनवरी-मार्च तिमाही से 24% कम है। पिछले साल कंपनी को 4,224 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
