जिला अस्पताल में मरीजों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं:लॉन्ड्री मशीन से लेकर एमआरआई तक की सेवाएं जल्द, साइकिल स्टैंड भी होगा नि:शुल्क

राजनांदगांव के जिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने जीवनदीप कार्यकारिणी समिति की बैठक के बाद अस्पताल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। अस्पताल में लॉन्ड्री मशीन की सुविधा जल्द शुरू की जाएगी। भर्ती मरीजों की एमआरआई निजी संस्थानों में कराई जाएगी। पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। गर्मी को देखते हुए वार्डों में लगे वाटर कूलर में पानी भरने की विशेष व्यवस्था की जाएगी। एक्स-रे मशीन का उचित रखरखाव किया जाएगा। हमर लैब में जांच की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। ऑक्सीजन प्लांट से मरीजों को सीधे ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। आयुष्मान कार्ड धारकों को प्राथमिकता से सुविधाएं दी जाएंगी। अस्पताल में पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। मरीजों को समय पर गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलेगा। कलेक्टर ने साइकिल स्टैंड को नि:शुल्क करने के निर्देश दिए हैं। स्टैंड की सुरक्षा के लिए गार्ड की नियुक्ति की जाएगी। मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने और उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।

More From Author

एक्सिस बैंक का चौथी तिमाही में मुनाफा 1.62% घटा:कमाई सालाना आधार पर 5.60% बढ़कर ₹39,958 करोड़ रही, ₹1 प्रति शेयर डिविडेंड देगा बैंक

केंद्र के निर्देश पर प्रदेश में चलेगा सत्यापन:छत्तीसगढ़ में करीब 2 हजार पाकिस्तानी, निगरानी शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *