अर्शदीप पंजाब के टॉप विकेट टेकर बने:यानसन ने कोहली का डाइविंग कैच लिया, इंग्लिस का रनिंग कैच; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

IPL-18 के 34वें मैच में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 5 विकेट से हरा दिया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश के कारण मैच 14-14 ओवर खेला गया। RCB ने पहले बैटिंग करके 9 विकेट खोकर 95 रन बनाए। पंजाब ने 12.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 98 रन बनाए और टारगेट हासिल कर लिया। शुक्रवार को रोचक लम्हे और रिकॉर्ड देखने को मिले। IPL में अर्शदीप सिंह पंजाब के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बने। मार्की यानसन ने पीछे की तरफ भागकर विराट कोहली का डाइविंग कैच लपका। जोश इंग्लिस ने फिल सॉल्ट का रनिंग कैच लिया। रजत पाटीदार ने 1000 रन पूरे किए। पढ़िए PBKS Vs RCB मैच के मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स… 1. इंग्लिस का शानदार कैच बेंगलुरु ने मैच के पहले ओवर में विकेट गंवाया। अर्शदीप सिंह ने ओवर की चौथी बॉल शॉर्ट लेंथ की फेंकी। फिल सॉल्ट ने इसे स्क्वायर लेग की दिशा में पुल करने की कोशिश की। गेंद ने टॉप एज लिया और हवा में चली गई। जोश इंग्लिस ने मिडविकेट से दौड़ लगाई और शॉर्ट स्क्वायर लेग की ओर जाकर ग्लव्स से कैच पकड़ लिया। इस शानदार कैच से अर्शदीप को शुरुआती सफलता मिली। सॉल्ट ने ओवर की पहली बॉल पर चौका भी लगाया था। 2. यानसन ने पीछे की तरफ भागकर डाइविंग कैच लिया तीसरे ओवर की चौथी बॉल पर RCB ने विराट कोहली का विकेट खो दिया। अर्शदीप सिंह ने ओवर की चौथी बॉल शॉर्ट लेंथ पर क्रॉस-सीम की फेंकी। कोहली फ्रंट फुट पर रहकर पुल शॉट खेलने गए, लेकिन गेंद बल्ले के बीचों बीच नहीं लगी। गेंद हवा में ऊपर गई और ऐसा लग रहा था कि मिड-ऑन के ऊपर से निकल जाएगी। लेकिन मार्को यानसन ने शानदार दौड़ लगाई, आंखें गेंद पर टिकाए रखीं, कैच पकड़ा और जमीन पर गिरते हुए भी गेंद को सुरक्षित रखा। 3. गीली आउटफील्ड से चौका नहीं लगा दूसरे ओवर की आखिर बॉल जेवियर बार्टलेट ने डाली। उन्होंने गुड लेंथ पर स्टंप्स की लाइन में गेंद की। पाटीदार आगे की ओर झुके और लेंथ को जल्दी पहचानकर मिड-ऑन के ऊपर से शॉट खेला। ऐसा लग रहा था कि गेंद आसानी से बाउंड्री तक जाएगी, लेकिन आउटफील्ड भारी होने की वजह से गेंद बाउंड्री के पास जाकर रुक गई। बल्लेबाजों ने इसका फायदा उठाते हुए दो रन पूरे किए। फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स अर्शदीप पंजाब के टॉप विकेट टेकर बने
अर्शदीप सिंह ने IPL में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने अब तक 86 विकेट अपने नाम किए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड पीयूष चावला के नाम था, जिन्होंने पंजाब के लिए 84 विकेट लिए थे। इसके बाद संदीप शर्मा (73 विकेट), अक्षर पटेल (61 विकेट) और मोहम्मद शमी (58 विकेट) जैसे बॉलर्स हैं।

More From Author

पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎

ऑनलाइन ब्यौरे की पड़ताल में खुलासा:डीजी पवनदेव की संपत्ति 5 साल में 525 फीसदी बढ़ी, डीजीपी के पास सिर्फ 1 मकान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *