SEBI के एक्शन के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने और लीज पर देने वाली कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड का शेयर बुधवार को 5% गिरावट के साथ 122.68 रुपए पर आ गया। कंपनी का शेयर इस साल अब तक 85% से ज्यादा गिर चुका है। तीन चैप्टर में पूरा मामला जानें… चैप्टर-1: संकट चैप्टर-2: हेराफेरी चैप्टर-3: शुरुआत जेनसोल तीन सेगमेंट में काम करती है:
