बैटिंग पिच पर आज PBKS vs KKR:हेड टु हेड में KKR 21-12 से आगे; श्रेयस-रहाणे पर रहेंगी नजरें

IPL-2025 के 31वें मैच में आज पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से होगा। मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। PBKS और KKR का इस सीजन पहली बार सामना होगा। डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता का इस सीजन सातवां मैच होगा। टीम 6 में से 3 जीत और 3 हार झेली हैं। दूसरी ओर पंजाब का छठा मुकाबला होगा। टीम 5 में से 3 मैच जीती, जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा है। मैच डिटेल्स, 31वां मैच
PBKS vs KKR
तारीख- 15 अप्रैल
स्टेडियम- महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, मुल्लांपुर
टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट – 7:30 PM हेड टु हेड में कोलकाता हावी कोलकाता हेड टु हेड में पंजाब पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 33 IPL मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 12 में पंजाब को जीत मिली। पंजाब और कोलकाता के बीच पिछले 5 मैचों में 3 जीत के साथ पंजाब के पास थोड़ी बढ़त है। वहीं, कोलकाता ने सिर्फ दो मौकों पर बाजी मारी है। श्रेयस अय्यर PBKS के टॉप स्कोरर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 5 मैचों में कुल 250 रन बनाए हैं। सीजन के पहले मैच में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 42 गेंदों में नाबाद 97 रनों की पारी खेली थी। वहीं, गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने 5 मैचों में 7 विकेट लिए है। वरुण चक्रवती KKR के टॉप विकेट टेकर कप्तान अजिंक्य रहाणे KKR के टॉप स्कोरर है। उन्होंने 6 मैचों में कुल 204 रन बनाए है। उन्होंने अपने पहले मैच में RCB के खिलाफ 31 गेंदो में 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। गेंदबाजी में वरुण चक्रवती ने 6 मैचों में 8 विकेट झटके हैं। वे KKR के टॉप विकेट टेकर है। पिच रिपोर्ट
महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती हैं। यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकते हैं। यहां अभी तक IPL के 7 मैच खेले गए हैं। 4 मैच में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 3 में पहले चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 219/6 है, जो पंजाब ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनाया था। वेदर कंडीशन
मंगलवार को मुल्लांपुर का मौसम काफी ज्यादा गर्म रहेगा। यहां आज काफी तेज धूप रहेगी। बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। तापमान 24 से 38 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। हवा की रफ्तार 13 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। पॉसिबल प्लेइंग-12
पंजाब किंग्‍स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, नेहल वढेरा। कोलकाता नाइट राइडर्स : अजिंक्य रहाणे (कप्‍तान), क्विंटन डी कोक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी। ______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IPL मैच एनालिसिस धोनी ने 11 गेंद पर 26 रन बनाकर दिलाई जीत:लखनऊ के खिलाफ चेन्नई 5 विकेट से जीता, धोनी-दुबे की पार्टनरशिप ने पलटा मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार 5 हार के बाद IPL में दूसरी जीत दर्ज की। टीम ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 5 विकेट से हराया। सोमवार को इकाना स्टेडियम में चेन्नई ने बॉलिंग चुनी। लखनऊ ने 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए। चेन्नई ने 19.3 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। पूरी खबर IPL मैच मोमेंट्स धोनी के डायरेक्ट थ्रो पर समद रनआउट:उन्होंने एक हाथ से सिक्स लगाया; राहुल ने 25 मीटर पीछे दौड़कर डाइविंग कैच लपका IPL-18 के 30वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 5 विकेट से हरा दिया। सोमवार को इकाना स्टेडियम में राहुल त्रिपाठी ने 25 मीटर पीछे दौड़कर डाइविंग कैच लपका। पंत ने रिवर्स शॉट पर सिक्स लगाया। उनका कैच धोनी से छूटा। नो बॉल पर कैच हुए बडोनी। धोनी के डायरेक्ट थ्रो पर समद रनआउट हुए। उन्होंने 19वें ओवर में एक हाथ से सिक्स भी लगाया। पूरी खबर

More From Author

सेंसेक्स में 1600 अंक से ज्यादा की तेजी:76,800 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी 500 अंक चढ़ा; ऑटो और रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी

बांग्लादेश में मॉडल मेघना आलम गिरफ्तार:सऊदी के राजदूत को ब्लैकमेल करने का आरोप, पिता बोले- शादी करने से इनकार किया इसलिए गिरफ्तारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *