वर्ल्ड अपडेट्स:जेलेंस्की ने दिया यूक्रेन आने का न्योता, तो ट्रम्प बोले- यूक्रेन वॉर बाइडेन का युद्ध, मेरा नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की तरफ से यूक्रेन आने के न्योते पर कहा कि रूस यूक्रेन का युद्ध बाइडेन का युद्ध है, मेरा नहीं। दरअसल हाल ही में रूस ने यूक्रेन के सूमी शहर पर बैलिस्टिक मिसाइल हमला किया है, जिसमें 34 लोगों की मौत हुई है। इस पर जेलेंस्की ने ट्रम्प से कहा कि किसी भी फैसले से पहुंचने से पहले और किसी भी तरह की बातचीत से पहले, आम लोगों, सैनिकों, हॉस्पिटल और चर्चों में तबाही देखने यूक्रेन आएं। इस पर ट्रम्प ने कहा कि इस युद्ध से मेरा कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन मैं मौत और तबाही को रोकने के लिए पूरी लगन से काम कर रहा हूं। अगर 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में धांधली नहीं हुई होती, तो यह भयानक युद्ध कभी नहीं होता। राष्ट्रपति जेलेंस्की और बाइडेन ने इस लड़ाई को शुरू होने दिया। इसे शुरू होने से पहले रोकने के बहुत सारे तरीके थे। लेकिन अब यह सब बीते वक्त की बात है। अब हमें इसे जल्दी से जल्दी इसे रोकना होगा। इससे पहले ट्रम्प ने यूक्रेन के शहर सूमी पर रूसी हमले के कमतर आंकते हुए कहा था कि यह एक गलती थी। मुझे लगता है कि पूरा युद्ध एक भयानक बात है। जबकि रूस ने सूमी हमले में किसी भी भूमिका से इनकार किया है और कहा कि रूसी सेना सिर्फ मिलिट्री ठिकानों पर हमला करती है। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… शेख हसीना की मोहम्मद यूनुस को चेतावनी, कहा- अगर आग से खेलोगे, तो तुमको भी जला देगी बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को वर्चुअल तरीके से अपने समर्थकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस पर जमकर निशाना साधा। हसीना ने कहा कि लोगों को ऊंची दरों पर कर्ज देने वाले उस सत्ता के भूखे और पैसों के लालची ने एक विदेशी साजिश रची। यूनुस ने बांग्लादेश को तबाह करने के लिए विदेशी धन का इस्तेमाल किया। BNP (बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी) और जमात-ए-इस्लामी राजनीतिक हत्याएं कर रहे हैं और अवामी लीग के नेताओं को परेशान कर रहे हैं। 8 मिनट के वर्चुअल संबोधन में उन्होंने इस बात पर भी संदेह जताया कि प्रदर्शनकारी छात्र अबू सईद की हत्या किसने की जो विरोध का सबसे बड़ा चेहरा बन गया। रविवार को अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने यूनुस पर बांग्लादेश के इतिहास को मिटाने का आरोप लगाया। खास तौर पर देश के स्वतंत्रता संग्राम में अवामी लीग के योगदान से जुड़े इतिहास को। उन्होंने कहा- बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम की सभी निशानियां मिटाई जा रही हैं। मुक्ति योद्धाओं (स्वतंत्रता सेनानियों) का अपमान किया जा रहा है। हमने उनकी यादों को जीवित रखने के लिए सभी जिलों में मुक्ति योद्धा परिसर बनाए थे, लेकिन उन्हें जलाया जा रहा है। उन्होंने यूनुस को चेतावनी देते हुए कहा- अगर आग से खेलोगे, तो यह आपको भी जला देगी। इक्वाडोर राष्ट्रपति चुनाव में दक्षिणपंथी उम्मीदवार डेनियल नोबोआ की जीत, विपक्षी नेता ने हार मानने से इनकार किया इक्वाडोर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर से डेनियल नोबोआ ने जीत हासिल की है। 80% मतों की गिनती होने तक नोबोआ को 56% वोट मिले। वहीं, वामपंथी नेता लुइस गोंजालेज को 43.55% वोट मिले हैं। वहीं, गोंजालेज ने हार मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए वोटों की दोबारा गिनती करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वे कानूनी लड़ाई लड़ेंगी और अपने समर्थकों से सड़कों पर उतरने की अपील की डेनियल नोबोआ 2023 में सत्ता में आए थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में अपराध और हिंसा को कम करने पर जोर दिया। इक्वाडोर पिछले कुछ सालों से ड्रग तस्करी और गिरोहों की हिंसा से जूझ रहा है। नोबोआ ने सेना को सड़कों पर उतारकर और जेलों में सख्ती करके हिंसा पर काबू पाने की कोशिश की। जनता के एक बड़े वर्ग ने इसे सराहा है। हालांकि विपक्षी नोबोआ पर अमीरों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हैं। वे कहते हैं कि उनकी नीतियां गरीबों को नजरअंदाज करती हैं। ट्रम्प से टैरिफ विवाद के बीच वियतनाम पहुंचे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, डिफेंस डील समेत 40 समझौते पर दस्तखत चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपनी तीन दिवसीय यात्रा के पहले चरण में सोमवार को वियतनाम पहुंचे। यह उनका पहला विदेशी दौरा है। जिनपिंग यहां पर कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव टो लैम के साथ-साथ पीएम फाम मिन्ह चीन्ह के साथ मुलाकात करेंगे। वियतनाम का अमेरिका और चीन दोनों के साथ लगभग बराबर ट्रेड है। वियतनाम ने 2025 के पहले तीन महीनों में चीन से 30 अरब डॉलर का आयात किया, जबकि अमेरिका को 31.4 अरब डॉलर का निर्यात किया। शी जिनपिंग ने वियतनाम को ग्लोबल ट्रेड में साथ देने की अपील की। जिनपिंग दोनों देशों के बीच डिफेंस डील समेत 40 समझौते पर दस्तखत करेंगे। वियतनाम के बाद वे मलेशिया और कंबोडिया भी जाएंगे। अमेरिका के साथ टैरिफ वॉर के बीच जिनपिंग का दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का दौरा अहम माना जा रहा है। यूक्रेन के सूमी शहर पर रूसी बैलिस्टिक मिसाइल हमले में मरने वालों का आंकड़ा 34 हुआ यूक्रेन के सूमी शहर पर रूसी बैलिस्टिक मिसाइल से हुए हमले में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 34 हो गया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने हमले का वीडियो एक्स पर शेयर किया था। इस वीडियो में मारे गए लोगों के शव सड़क पर बिखरे हुए दिखाई पड़ रहे हैं। इस दौरान एक शख्स दूसरे घायल शख्स को उठाकर ले जाता हुआ भी दिखाई दिया। यूक्रेन पर रूस का यह हमला तब हुआ है, जब 3 दिन पहले ही अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ सीजफायर पर बातचीत करने के लिए रूस के दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने पुतिन से बात भी की थी। हॉलीवुड सिंगर कैटी पेरी स्पेस में जाएंगी, जेफ बेजोस की मंगेतर समेत मिशन में 6 महिलाएं होंगी मशहूर हॉलीवुड सिंगर कैटी पेरी सोमवार को 5 महिला साथियों के साथ ब्लू ओरिजिन रॉकेट से स्पेस में जाएंगी। खास बात यह है कि इस उड़ान में सिर्फ महिलाएं ही होंगी। यह मिशन ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसे NS-31 नाम दिया गया है। कैटी पेरी के साथ ब्लू ओरिजन के मालिक जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज, टीवी प्रजेंटर गेल किंग, मानवाधिकार कार्यकर्ता अमांडा गुयेन, फिल्म निर्माता केरियन फ्लिन और नासा की पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट आइशा बोवे भी शामिल हैं। ब्लू ओरिजिन का रॉकेट अमेरिका के स्थानीय समयानुसार सुबह 8:30 को टेक्सास से लॉन्च होगा। बीते 60 सालों में यह पहली बार है कि जब कोई स्पेस मिशन बिना किसी पुरुष के उड़ान भरेगा। इससे पहले 1963 में रूसी इंजीनियर वेलेंटिना तेरेश्कोवा ने अकेले अंतरिक्ष की यात्रा की थी। पेरी और अन्य को लेकर जाने वाला ब्लू ओरिजिन का न्यू शेपर्ड रॉकेट पृथ्वी से 100 किमी (62 मील) की अधिकतम ऊंचाई तक पहुंचेगा। यह कारमन लाइन को पार करेगा, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंतरिक्ष की सीमा के तौर पर मान्यता प्राप्त है। स्पेस में रहते हुए ये सभी महिलाएं लगभग 4 मिनट तक जीरो ग्रेविटी में रहेंगी। इसके बाद कैप्सूल तीन पैराशूट की मदद से वापस धरती पर उतरेगा। बेजोस की मंगेतर और लेखिका सांचेज इस मिशन को लीड कर रही हैं। 13 अप्रैल के वर्ल्ड अपडेट्स यहां पढ़ें…

More From Author

मार्क जुकरबर्ग को बेचना पड़ सकता है इंस्टाग्राम-व्हाट्सएप:कॉम्पिटिशन खत्म करने के इरादे से प्लेटफॉर्म्स खरीदने का आरोप, अमेरिका में एंटीट्रस्ट केस की सुनवाई

धोनी-दुबे की पार्टनरशिप से जीती CSK:लखनऊ को 20वें ओवर में 5 विकेट से हराया; जडेजा-पथिराना को 2-2 विकेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *