हाथी ने 10 दिन में 6 लोगों को मार डाला:बलरामपुर में साइकिल सवार को दौड़ाकर पकड़ा; 20 फीट दूर फेंका, शव रखकर प्रदर्शन

बलरामपुर जिले के ग्राम चाकी में जंगली हाथी ने साइकिल सवार ग्रामीण को दौड़ाकर पकड़ लिया। फिर उठाकर 20 फीट दूर फेंक दिया। हमले में ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को उठाकर ले जाने का विरोध किया और प्रदर्शन करने लगे। वनविभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीण की बेटी को चौकीदार की नौकरी और हाथियों से बचाव के लिए उपाय का आश्वासन दिए जाने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। जंगली हाथी के हमले से 10 दिनों में 6वीं मौत है। हाथी ने उठाकर दूर फेंक दिया जानकारी के मुताबिक, ग्राम चाकी निवासी ग्रामीण देवनारायण सिंह खैरवार (42) मंगलवार सुबह करीब 8 बजे जंगल के रास्ते से बसकटियापारा की ओर जा रहा था। रास्ते में उसे जंगली हाथी ने दौड़ाकर सूंड से पकड़ लिया। हाथी ने ग्रामीण को उठाकर दूर फेंक दिया। हाथी के फेंके जाने पर देवनारायण दूर जा गिरा और उसकी मौके पर मौत हो गई। आसपास महुआ बिन रहे ग्रामीण डरकर मौके से भाग निकले और घटना की सूचना ग्रामीणों को दी। लगातार मौत से भड़के ग्रामीण घटना की सूचना पर जिला पंचायत सदस्य संतोष यादव के साथ ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंच गए। जंगली हाथी के हमले में लगातार मौत से आक्रोशित जिला पंचायत सदस्य और ग्रामीणों ने वनविभाग को शव ले जाने से रोक दिया। इसकी जानकारी मिलने पर SDO फारेस्ट अनिल कुमार पैकरा, रेंजर संतोष पांडेय मौके पर पहुंचे। मृतक देवनारायण खैरवार की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। उसके दो बच्चे हैं, जिसमें लड़की ममता खैरवार कॉलेज तक पढ़ाई कर चुकी है और बेटा नाबालिग है। जिला पंचायत सदस्य संतोष यादव ने देवलाल की बेटी को चौकीदार की संविदा नियुक्ति देने की मांग रखी। अधिकारियों ने इसे स्वीकार कर लिया। ग्रामीणों ने हाथी की ट्रैकिंग के लिए डिवाइस लगाने और हाथी से बचाव के लिए सोलर फेंसिंग की मांग की। SDO ने इसके लिए भी आश्वासन दिया है। इसके बाद ग्रामीण मानें। पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हाथियों ने 10 दिनों में 6 को मारा चाकी में ग्रामीण पर हमला करने वाला दंतैल हाथी अब भी पास के जंगल में डटा हुआ है। ये हाथी झारखंड से छत्तीसगढ़ सीमा में घुसा है। 2 हाथियों ने पिछले 10 दिन में 6 लोगों को मार डाला है। ………………….. ये खबर भी पढ़ें… हाथी ने 4 दिन में 4 लोगों को मार डाला: बलरामपुर में खेत में पानी देने गए युवक को कुचला, 2 ने भागकर बचाई जान छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में गुरुवार की सुबह हाथी ने एक युवक को कुचलकर मार डाला। जबकि दो युवकों ने भागकर अपनी बचाई। हालांकि वो गिरकर घायल हो गए हैं। घटना सेमरसोत अभ्यारण के ग्राम पंचायत घाघरा की है। जिले में चार दिन में 4 लोगों को हाथी ने मौत के घाट उतार दिया है। पढ़ें पूरी खबर

More From Author

दमोह के फर्जी डॉक्टर का बिलासपुर कनेक्शन:अपोलो अस्पताल में पूर्व स्पीकर समेत 8 की ले चुका है जान; CMHO ने प्रबंधन को भेजा नोटिस

सरकारी नौकरी:छत्तीसगढ़ व्यापम में 200 पदों पर निकली भर्ती; ग्रेजुएट्स को मौका, रिजर्व कैटेगरी को उम्र में छूट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *