छत्तीसगढ़ में पारा 43° के पार:रायपुर-बिलासपुर में 41°, राजनांदगांव सबसे गर्म, 3 दिन पड़ेगी तेज गर्मी; बस्तर संभाग में आज से बरसात

छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी के पड़ने के साथ तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। सोमवार को राजनांदगांव सबसे गर्म रहा। वहीं बिलासपुर, रायपुर और पेंड्रा रोड में भी तेज गर्मी पड़ी। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ेगा। इसके बाद टेम्प्रेचर स्थिर रहने का अनुमान है। वहीं बस्तर संभाग के जिलों में आज से तीन दिन बौछारें पड़ सकती हैं। रायपुर संभाग में भी इसका असर दिख सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक साइक्लोन सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण ऐसी स्थिति बन रही है। बस्तर संभाग में इसका ज्यादा असर दिख सकता है। रायपुर में दिन का पारा सामान्य से ज्यादा मौसम साफ होने के बाद रायपुर में गर्मी बढ़ने लगी है। सोमवार को सुबह से तेज धूप रही। दोपहर 12 बजे के बाद चुभने वाली गर्मी महसूस हुई। अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री ज्यादा रहा। वहीं रात का पारा करीब 25 डिग्री रहा। आज दिन का तापमान 41 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है। वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री पहुंच सकता है। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री पार सोमवार को यहां दिन का पारा 41.4 डिग्री रहा। इस दौरान लोगों को गर्मी ने बेहद परेशान किया। वहीं रात का टेम्प्रेचर 23.4 डिग्री रहा। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अंबिकापुर में दिन का पारा 38.5 डिग्री मौसम विभाग के मुताबिक सरगुजा संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को अंबिकापुर में पारा 38.5 डिग्री रहा। वहीं रात का तापमान 18.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। तीसरे, चौथे सप्ताह में होगी तेज गर्मी मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अप्रैल का तीसरा और चौथा सप्ताह तेज गर्मी वाला होगा। इस दौरान हीट वेव की स्थिति बनने की संभावना रहेगी। दिन का तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री तक ऊपर जा सकता है। तापमान 43-44 डिग्री और उसके आसपास पहुंच सकता है। वहीं रात में भी गर्म हवा के थपेड़े महसूस होंगी। रायपुर में इस साल अप्रैल में दिन और रात का तापमान सामान्य से थोड़ा ज्यादा रहेगा।

More From Author

अमेरिका के फैसलों ने पहले भी 4 बार दुनिया हिलाई:पहली मंदी से हिटलर आया, आखिरी ने प्राइवेट जॉब का क्रेज खत्म किया

किसान नेता डल्‍लेवाल ने आमरण अनशन तोड़ा:SI की नौकरी छोड़ खेती शुरू की थी; संयुक्त किसान मोर्चा का गठन किया; जानें कंप्‍लीट प्रोफाइल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *