58 वार्डों में OBC और महिला आरक्षण की निकलेगी लॉटरी:रायपुर निगम के 70 वार्डों में से 9 में SC, 3 में ST आरक्षण तय

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नए परिसीमन के बाद जिला प्रशासन ने नगर निगम वार्डों की सीटें आरक्षित कर दी हैं। सूत्रों के मुताबिक रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में से 9 वार्ड अनुसूचित जाति (SC) और 3 वार्ड अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि महापौर पद के लिए आरक्षण लॉटरी सिस्टम से तय होगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार रायपुर के शेष 58 वार्ड पिछड़ा वर्ग (OBC) और महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जिसके लिए लॉटरी निकाली जाएगी। इनमें से 23 वार्ड ओबीसी वर्ग और 8 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। जिला प्रशासन के अधिकारी गुरुवार (19 दिसंबर) को शहीद स्मारक भवन में सुबह 11 बजे वार्डों के सीट आरक्षण की प्रक्रिया शुरू करेंगे। 23 वार्डों में महिलाओं के लिए सीट आरक्षित नए परिसीमन करने के बाद रायपुर नगर निगम के पूर्व चक्र को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शून्य घोषित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार 70 वार्डों में से 23 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाएंगे। इसमें से अनुसूचित जाति के 3, अनुसूचित जनजाति के 1, शेष पिछड़ा वर्ग के 9 और 35 अनारक्षित वार्डों में से 11 अनारक्षित-महिला के लिए आरक्षित किए जाएंगे। महापौर के आरक्षण में सामान्य की भी रहेगी पर्ची दरअसल, वार्डों का परिसीमन नए सिरे से हुआ है। रायपुर में पिछले 2 चुनावों से महापौर की सीट सामान्य कोटे में जा रही है। परिसीमन नहीं होता, तो लॉटरी से सामान्य की पर्ची हटा दी जाती, लेकिन अब मेयर आरक्षण के लिए लॉटरी में सामान्य की पर्ची भी रहेगी। 11 लाख 18 हजार मतदाता चुनेंगे शहर सरकार 2025 में होने वाले रायपुर नगर निगम चुनाव में 11.18 लाख मतदाता अपनी शहर सरकार चुनेंगे। पिछले निगम चुनाव में 8.96 लाख वोटर्स थे। पांच साल में 2.22 लाख यानी करीब 25 प्रतिशत मतदाता बढ़ गए हैं। वोटर्स बढ़ने के कारण इस बार प्रत्याशियों को खासी मेहनत करनी पड़ेगी। जीतने के लिए उन्हें अधिक मार्जिन की जरूरत पड़ेगी। यानी मुकाबला पिछले चुनाव की तुलना में ज्यादा कठिन होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी जानकारी दी जाएगी दैनिक भास्कर से चर्चा के दौरान रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि आरक्षण प्रक्रिया 19 दिसंबर को सुबह 11 बजे शहीद स्मारक परिसर में शुरू होगी। निर्देशानुसार पूरे सिस्टम के साथ आरक्षण प्रक्रिया पूरी की जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी जानकारी दी जाएगी। ………………. नगरीय निकाय चुनाव…19 दिसंबर को होगी वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया: रायपुर नगर निगम, 5 नगर पालिका और 5 नगर पंचायत शामिल, कलेक्टर होंगे विहित प्राधिकारी राजधानी रायपुर में नगरीय निकायों में आरक्षण की प्रक्रिया 19 दिसंबर को होगी। राज्य शासन ने जिले के नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया की तारीख घोषित कर दी है। आगामी चुनाव के लिए वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया 19 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शहीद स्मारक भवन में होगी। पढ़ें पूरी खबर…

More From Author

बांग्लादेश में उल्फा चीफ परेश बरुआ की सजा-ए-मौत रद्द:पूर्व गृहमंत्री की भी सजा माफ; 2004 में 10 ट्रक हथियार भारत भेजने की हुई थी कोशिश

अबूझमाड़-मुठभेड़ में 4 नाबालिगों को भी लगी गोली:इसमें एक बच्ची की गर्दन में फंसी बुलेट, बैज बोले-एनकाउंटर में 5 बेकसूर आदिवासी मारे गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *