50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया राजस्व निरीक्षक:गौरेला में सीमांकन के लिए मांगे रुपए; दूसरा RI फरार, भागते हुए वीडियो सामने आया

छत्तीसगढ़ के गौरेला तहसील में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रिश्वत लेते एक राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथों पकड़ा है। दूसरा राजस्व निरीक्षक मौके से फरार हो गया। दोनों अधिकारी जमीन संबंधी कार्यों के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे थे। मामले में शिकायतकर्ता रंजीत सिंह राठौर (30) ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। रंजीत ग्राम अंदुल गौरेला के निवासी हैं। राजस्व निरीक्षक (RI) संतोष चंद्र सेन और घनश्याम भारद्वाज उनसे बटांकन, सीमांकन और बेदखली के काम के लिए पैसों की मांग कर रहे थे। आरोपी शिकायतकर्ता को 4 महीने से घुमा रहे थे दोनों अधिकारी पिछले चार महीने से शिकायतकर्ता को लगातार घुमा रहे थे। वे काम नहीं कर रहे थे और रिश्वत के लिए दबाव बना रहे थे। परेशान होकर रंजीत ने एसीबी में शिकायत की। इसके बाद प्लानिंग के तहत राजस्व निरीक्षक संतोष चंद्र सेन को एंटी करप्शन ब्यूरो ने ट्रैप किया। जैसे ही शिकायतकर्ता ने RI को 50 हजार रुपए दिए। टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। इससे पहले लोकपाल को पकड़ा था बता दें कि इस साल एंटी करप्शन ब्यूरो की जिले में यह दूसरी कार्रवाई है। इसके पहले जनपद पंचायत गौरेला के लोकपाल को भी एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। फरार RI का वीडियो भी सामने आया दूसरे आरोपी RI घनश्याम भारद्वाज के मौके से फरार होने का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्रवाई की भनक लगते ही वह दबे पाव भागते नजर आ रहा है। ACB की टीम दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी है। ……………….. ये खबर भी पढ़ें… सुकमा DFO कार्यालय, फॉरेस्ट-कर्मियों के घर रेड: तेंदूपत्ता बोनस गबन मामले में ACB-EOW की कार्रवाई; कुंजाम बोले- मैंने शिकायत की, मेरे घर ही छापा छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में ACB और EOW की टीम ने सुकमा में डीएफओ कार्यालय में छापा मारा है। फॉरेस्ट कर्मियों और तेंदूपत्ता प्रबंधकों के घर भी रेड कार्रवाई चल रही है, दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। सुकमा, दोरनापाल, कोंटा समेत कुल 5 जगहों के 9 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई चल रही है। एक दिन पहले पूर्व MLA मनीष कुंजाम समेत अन्य तेंदूपत्ता प्रबंधकों के कुल 12 ठिकानों पर कार्रवाई की गई थी। पढ़ें पूरी खबर

More From Author

चहल के 4 विकेट से पंजाब ने 111 डिफेंड किए:कोलकाता को 95 रन पर ऑलआउट किया; यानसन ने 3 विकेट लिए

कांग्रेस की ‘न्यायपथ’ पदयात्रा रद्द:रेप केस में DNA रिपोर्ट के बाद लिया फैसला, 21 को CM हाउस घेरेंगे कांग्रेसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *