5 साल की बच्ची से रेप का प्रयास फिर हत्या:कर्नाटक पुलिस ने आरोपी को एनकाउंटर में मार गिराया; सब-इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मी घायल

कर्नाटक में 5 साल की बच्ची से रेप की कोशिश, फिर उसकी हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने रविवार रात एनकाउंटर में मार गिराया। मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घटना हुबली की है। आरोपी ने दिन में बच्ची को उसके घर के पास से ही अगवा किया था। वह उसे एक सुनसान जगह बने शेड में ले गया। यहां रेप की कोशिश की। बच्ची की चीख सुनकर लोग इकट्ठा हो गए। घबराकर आरोपी ने गला घोंटकर बच्ची की हत्या कर दी और फरार हो गया। कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हुबली पुलिस कमिश्नर शशि कुमार ने कहा- पुलिस आरोपी को कुछ डॉक्यूमेंट्स और आइडेंटिटी वेरिफिकेशन के लिए उसके घर ले गई थी। उसने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर पत्थर से हमला किया। पुलिस ने हवाई फायर किए, तब भी वह भागने की कोशिश करता रहा। पुलिस ने उस पर दो राउंड फायर और किए, जिसमें वह घायल हो गया। उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी की पहचान बिहार के रितेश (35) के रूप में हुई है। घटना से जुड़ी 3 तस्वीरें… जांच के लिए पटना भेजी गई एक टीम
पुलिस ने कहा- रितेश पिछले 3 महीने से हुबली में रह रहा था और पिछले कई सालों से घर से दूर था। यहां कंस्ट्रक्शन और होटलों में काम करता था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जानकारी जुटाने के लिए एक टीम पटना भी भेजी गई है। इधर, घटना सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। कई लोग ने पुलिस थाने के सामने न्याय की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। पीड़ित परिवार को 10 लाख मुआवजा
हुबली से कांग्रेस विधायक अब्बय्या प्रसाद ने बताया कि सीनियर लीडर सलीम अहमद ने CM से बात करने के बाद पीड़ित के परिवार को हर साल 10 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही स्लम बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर मैं उन्हें यहां एक घर भी मुहैया करा रहा हूं। —————————————- क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… युवक ने बीच सड़क लड़की को गलत तरीके से छुआ:कर्नाटक के गृहमंत्री बोले- बड़े शहरों में ऐसी घटनाएं आम बात, भाजपा ने इस्तीफे की मांग की बेंगलुरु के एक वायरल वीडियो में युवक सड़क पर दो लड़कियों के पास जाकर उन्हें गलत तरीके से छूकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो बेंगलुरु के बीटीएम लेआउट इलाके का है। घटना 3 अप्रैल की है। सोमवार को जब कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर से इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- इस तरह की घटनाएं बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में होती रहती हैं। पूरी खबर पढ़ें…

More From Author

अरुंधति राय से शशि थरूर तक ने अंबेडकर पर लिखा:जयंती के मौके पर जानें वो 5 किताबें जो जरूर पढ़नी चाहिए

बिलासपुर-बेमेतरा सहित 7 जिलों में यलो अलर्ट:गरज-चमक के साथ पड़ेंगी बौछारें, 19 जिलों में बूंदाबांदी के आसार; 48 घंटे बाद 2°​​​​​​​ लुढ़केगा पारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *