498 तकनीशियन-III पदों पर होगी भर्ती:अजमेर डिस्कॉम को राज्य सरकार से मिली मंजूरी, जल्द शुरू होगा प्रोसेस

राजस्थान सरकार ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को 498 तकनीशियन-III पदों की स्वीकृति प्रदान की है। अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक के.पी. वर्मा ने बताया कि तकनीकी स्टाफ की उपलब्धता में बढ़ोतरी से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था अधिक सुदृढ़ होगी। ट्रांसफॉर्मर, लाइन, फीडर व अन्य तकनीकी कार्यों में तेजी आएगी, जिससे उपभोक्ताओं को निर्बाध सेवा प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि इन स्वीकृत पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी, जिससे निगम की फील्ड स्तर पर तकनीकी क्षमताएं मजबूत होंगी और विद्युत आपूर्ति में आने वाली बाधाओं को त्वरित रूप से दूर किया जा सकेगा। नवीन तकनीशियनों की नियुक्ति से अजमेर डिस्कॉम के अधीन आने वाले सभी जिलों – अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, डीडवाना- कुचामन, ब्यावर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, सलूम्बर, उदयपुर, प्रतापगढ़, सीकर, झुंझुनूं एवं बांसवाड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में विद्युत सेवाओं की गुणवत्ता और गति में अभूतपूर्व सुधार देखने को मिलेगा। यह सभी तकनीशियन-III पद आईटीआई (ITI) योग्यताधारी के लिए होंगे, जिससे तकनीकी योग्यता रखने वाले युवा अभ्यर्थियों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।

More From Author

ठाकरे को भाजपा सांसद निशिकांत की धमकी:भाषा विवाद पर कहा- महाराष्ट्र में बड़े बॉस हो, बिहार-यूपी आओ तुमको पटक-पटक कर मारेंगे

बलादौबाजार कलेक्टर से मिलने 5KM पैदल चले छात्र-छात्राएं,VIDEO:एकलव्य आवासीय स्कूल के स्टूडेंट्स बिजली-पानी-भोजन की समस्या से परेशान, पुलिस-प्रशासन ने रोका नहीं माने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *