2024 में ICC का मेंस टी-20 वर्ल्ड कप गूगल ट्रेंडिंग लिस्ट के टॉप-5 में शामिल रहा। कोपा अमेरिका और यूरो कप के बाद लोगों ने सबसे ज्यादा ICC टूर्नामेंट को ही सर्च किया। भारत और इंग्लैंड के बीच जनवरी-फरवरी में हुई टेस्ट सीरीज ट्रेंडिंग में चौथे नंबर पर रही। 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून के दौरान खेला गया। भारत ने सभी मैच जीते और फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था। ICC चेयरमैन जय शाह ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर गूगल की ट्रेंडिंग लिस्ट को शेयर किया। जिसमें टी-20 वर्ल्ड कप और इंडिया-इंग्लैंड सीरीज शामिल रही। फुटबॉल के 2 टूर्नामेंट टॉप पर रहे
अमेरिकन देशों के बीच होने वाला फुटबॉल टूर्नामेंट कोपा अमेरिका कप इस साल सबसे ज्यादा सर्च किया गया। अमेरिका में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में अर्जेंटीना ने कोलंबिया को 1-0 से फाइनल हराकर खिताब जीता था। यूरोपियन देशों में होने वाला फुटबॉल टूर्नामेंट यूरो कप गूगल ट्रेंड में दूसरे नंबर पर रहा। स्पेन ने फाइनल में इंग्लैंड को 2-1 से हराकर खिताब जीता था। टूर्नामेंट जर्मनी में हुआ था। फुटबॉल के दोनों ही टूर्नामेंट जून-जुलाई में खेले गए, 15 जुलाई को ही दोनों के फाइनल भी हुए। भारत ने 17 साल बाद जीता था टी-20 वर्ल्ड कप
टॉप ट्रेंडिंग में टी-20 वर्ल्ड कप तीसरे नंबर पर रहा। भारत टूर्नामेंट में अजेय रहा। टीम ने पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल में टीम ने साउथ अफ्रीका को हराया और 17 साल बाद खिताब जीता, टीम ने इससे पहले 2007 में पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। टॉप-5 प्लेयर्स सर्च में कोई भारतीय नहीं
ओलिंपिक में जेंडर विवाद के कारण ट्रोलिंग झेलने वालीं अल्जीरिया की बॉक्सर इमैन खलीफ प्लेयर्स में सबसे ज्यादा सर्च की गईं। बॉक्सर माइक टायसन दूसरे और जैक पॉल पांचवें नंबर पर रहे। सर्च लिस्ट में स्पेन के युवा फुटबॉलर लामिन यमाल तीसरे और अमेरिका की जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स चौथे नंबर पर रहीं। हार्दिक और शशांक टॉप-10 प्लेयर्स सर्च में शामिल
भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और शशांक सिंह 2024 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए टॉप-10 एथलीट्स में शामिल रहे। हार्दिक 7वें और पंजाब किंग्स के बैटर शशांक 9वें नंबर पर रहे। टॉप-10 में यहीं 2 प्लेयर्स भारतीय प्लेयर्स क्यों रहे, पॉइंट्स में जानते हैं… टॉप-10 ट्रेंडिंग टीम में एक भी भारत की नहीं
सबसे ज्यादा सर्च की गईं स्पोर्ट्स टीमों में भारत और क्रिकेट की एक भी टीम नहीं रही। बेसबॉल टीम न्यू यॉर्क यैंकीज पहले और LA डोजर्स दूसरे नंबर पर रही। टॉप-5 में फुटबॉल की 2 और बास्केटबॉल की एक टीम रही। नेशनल टीम में अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम ही टॉप-10 में शामिल हो सकी, टीम 8वें नंबर पर रही।