19वें ओवर में 3 रन आउट से जीती MI:दिल्ली कैपिटल्स को सीजन में पहली हार मिली, कर्ण शर्मा को 3 विकेट

मुंबई इंडियंस ने रविवार को रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया। 19वें ओवर में मुंबई ने दिल्ली के 3 बैटर्स को लगातार गेंदों पर रनआउट किया और मैच जीत लिया। इस ओवर में आशुतोष शर्मा, कुलदीप यादव और मोहित शर्मा आउट हुए। रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली ने बॉलिंग चुनी। मुंबई ने 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। तिलक वर्मा ने फिफ्टी लगाई। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 19 ओवर में 193 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। यह दिल्ली की लगातार 4 जीत के बाद पहली हार है। करुण नायर ने 40 गेंद पर 89 रन बनाए। कर्ण शर्मा को 3 विकेट मिले। 5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस… 1. प्लेयर ऑफ द मैच इम्पैक्ट प्लेयर बनकर बॉलिंग करने आए कर्ण शर्मा ने 3 विकेट लिए। उन्होंने अभिषेक पोरेल का विकेट लेकर उनकी करुण नायर के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप तोड़ी। कर्ण ने फिर ट्रिस्टन स्टब्स और केएल राहुल के बड़े विकेट भी लिए। 2. जीत के हीरो 3. फाइटर ऑफ द मैच दिल्ली कैपिटल्स के लिए इम्पैक्ट प्लेयर करुण नायर ने सीजन का पहला मैच खेला। उन्होंने ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह के खिलाफ शुरुआती ओवर्स में अटैक किया। उन्होंने 40 गेंद पर 89 रन बनाए। उनके विकेट के बाद दिल्ली कैपिटल्स रन चेज में बिखर गई। 4. टर्निंग पॉइंट दिल्ली कैपिटल्स को 12 गेंद पर 23 रन चाहिए थे। यहां जसप्रीत बुमराह बॉलिंग करने आए। आशुतोष शर्मा ने बुमराह के खिलाफ शुरुआती 3 गेंदों पर 2 चौके लगा दिए। चौथी गेंद पर आशुतोष दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए। पांचवीं गेंद पर कुलदीप यादव ने 2 रन लेने की कोशिश की, लेकिन वे भी रन आउट हो गए। आखिरी गेंद पर मोहित शर्मा ने सिंगल लेने की कोशिश की, लेकिन वे मिचेल सैंटनर के डायरेक्ट हिट से रन आउट हो गए। दिल्ली यहीं ऑलआउट हुई और 12 रन से मैच गंवा दिया। 5. निकोलस पूरन टॉप स्कोरर लखनऊ के निकोलस पूरन 349 रन बनाकर टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर हैं। चेन्नई के नूर अहमद 12 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर हैं। मुंबई इंडियंस ने दूसरी जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में 7वां स्थान हासिल कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर पहुंच गई।

More From Author

वर्ल्ड अपडेट्स:हॉलीवुड सिंगर कैटी पेरी स्पेस में जाएंगी, जेफ बेजोस की मंगेतर समेत मिशन में 6 महिलाएं होंगी

वाइफ का बर्थडे सेलिब्रेट किया फिर गला घोंटकर मार डाला:कोरबा में बेटी को छोड़ बेटे को लेकर पति फरार,मासूम के रोने पर खुला राज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *