10% की गिरावट के बाद यूरोपीय बाजार संभले:जर्मनी का डैक्स और UK का FTSE 100 इंडेक्स 4% नीचे, ट्रम्प के टैरिफ का असर

एशियन मार्केट्स में 10% तक की गिरावट के बाद अब यूरोपीय बाजारों में भी गिरावट है। जर्मनी का डैक्स इंडेक्स करीब 4% की गिरावट के साथ 19,970 के स्तर पर आ गया है, ये शुरूआती कारोबार में करीब 10% तक गिर गया था। वहीं UK के FTSE 100 इंडेक्स में 4% से ज्यादा की गिरावट है। उधर, अमेरिकी बाजार का डाउ फ्यूचर्स 2.44% नीचे है। इससे आज एक बार फिर अमेरिकी बाजार के शाम को नीचे खुलने के संकेत मिल रहे हैं। SP 500 फ्यूचर्स भी 3.30% गिरा है। टेक शेयरों के इंडेक्स नैस्डैक-100 फ्यूचर्स में 4.20% की गिरावट आई है। बाजार में गिरावट की 3 वजह हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 13.22% टूटा, चीनी इंडेक्स भी 6.50% गिरा 9 अप्रैल से लागू होंगे रेसिप्रोकल टैरिफ अमेरिका में आने वाले सभी सामानों पर 10% बेसलाइन (न्यूनतम) टैरिफ लगाया गया है। बेसलाइन टैरिफ 5 अप्रैल से लागू हो गया है। वहीं रेसिप्रोकल टैरिफ 9 अप्रैल को रात 12 बजे के बाद लागू होंगे। बेसलाइन टैरिफ व्यापार के सामान्य नियमों के तहत आयात पर लगाया जाता है, जबकि रेसिप्रोकल टैरिफ किसी अन्य देश के टैरिफ के जवाब में लगाया जाता है।

More From Author

गले में कुत्ते का पट्टा डाला, कपड़े उतरवाए:मुंह से उठवाए जमीन पर पड़े सिक्के; सेल्स टारगेट पूरा न होने पर अमानवीय सजा

छत्तीसगढ़ इवनिंग बुलेटिन:मासूम के प्राइवेट-पार्ट को सिगरेट से दागा; लखमा की रिमांड बढ़ी; रायपुर-बिलासपुर में पारा 40 पार; VIDEO में 10 खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *